कैसा भारत का एयर डिफेंस सिस्टम, जानें कैसे हवा से अंतरिक्ष तक रक्षा में सक्षम

4 hours ago

भारत का एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे उन्नत और मजबूत डिफेंस सिस्टम में एक है. ये मल्टी-लेयर्ड है. ये कई तरह के हवाई खतरों जैसे बैलिस्टिक मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, लड़ाकू विमान, ड्रोन और हेलिकॉप्टर से रक्षा करने में सक्षम है. भारत ने इस प्रणाली को विशेष रूप से पाकिस्तान और चीन से पैदा होने वाले खतरों को ध्यान में रखकर विकसित किया है.

भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में एस-400, आकाश, बराक-8, और BMD जैसे जबरदस्त सिस्टम शामिल हैं. ये पाकिस्तानी मिसाइलों, विशेष रूप से बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों, से रक्षा करने में सक्षम है. यह सिस्टम बहु-स्तरीय और उन्नत रडार नेटवर्क से लैस है, जो पाकिस्तान की अधिकांश मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है.

वैसे माना जाता है कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिका, रूस, चीन और इजरायल के बाद पांचवें नंबर है.  ये चीन और पाकिस्तान से हवाई हमले का सामना करने में सक्षम है.

भारत का एयर डिफेंस सिस्टम कितना सक्षम

बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) सिस्टम – पृथ्वी एयर डिफेंस (PAD) – यह उच्च ऊंचाई (80 किमी तक) पर बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के बाहर नष्ट करने में सक्षम है. इसकी रेंज 2000 किमी तक है.

एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD) – यह निचली ऊंचाई (30 किमी तक) पर वायुमंडल के भीतर मिसाइलों को नष्ट करता है. इसकी रेंज 200 किमी तक है.

प्रक्षेपास्त्र डिफेंस व्हीकल (PDV) – यह PAD का और बेहतर संस्करण है, जो अंतरिक्ष में 150 किमी तक की ऊंचाई पर लक्ष्य को नष्ट कर सकता है. ये सिस्टम 5000 किमी तक की दूरी से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों, जैसे पाकिस्तान की शाहीन या गौरी मिसाइलों को रोकने में सक्षम है.

सबसे ताकतवर डिफेंस सिस्टम ये है
एस-400 ट्रायम्फ रूस से प्राप्त यह प्रणाली भारत की सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस प्रणालियों में एक है. इसकी रेंज 400 किमी तक है. यह बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और ड्रोनों को नष्ट कर सकती है.

एस-400 के रडार 600 किमी तक की दूरी पर लक्ष्य का पता लगा सकते हैं. ये एक साथ 36 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है. यह पाकिस्तान के एफ-16 जैसे विमानों और उनकी मिसाइलों के लिए बड़ा खतरा है. एस-400 को पंजाब और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जो पाकिस्तान और चीन दोनों से खतरों को रोकने में सक्षम है.

क्या करता है आकाश मिसाइल सिस्टम
डीआरडीओ द्वारा विकसित यह स्वदेशी प्रणाली मध्यम दूरी (25-45 किमी) की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. यह लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर सकती है. आकाश की बैटरी 64 लक्ष्यों को ट्रैक और 12 पर हमला कर सकती है.

बराक क्या करता है
बराक-8 को भारत और इज़रायल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. यह 100 किमी तक की रेंज में विमान, हेलिकॉप्टर, क्रूज मिसाइलें और बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर सकती है. यह नौसेना और थल सेना दोनों के लिए उपयोगी है.

समर और करसम भी कम नहीं
समर – स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, जो 12-40 किमी की रेंज में हेलिकॉप्टर और लड़ाकू विमानों को नष्ट कर सकती है.
करसम – त्वरित प्रतिक्रिया वाली मिसाइल जो तीन से 30 किमी की रेंज में लक्ष्यों को नष्ट करने में सक्षम.

इंफ्रा रेड होमिंग मिसाइल क्या करती हैं
वशोरद्स (एनजी) ऐसी बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली है, जो इन्फ्रा-रेड होमिंग मिसाइलों के साथ विमान, ड्रोन और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर सकती है. यह प्रणाली अब और मजबूत हो चुकी है.

कैसे हैं हमारे गजब के रडार सिस्टम
एक्स-रडार और स्वाति रडार – 300 किमी तक लक्ष्य का पता लगाने और स्टील्थ विमानों को ट्रैक करने में सक्षम है. साथ ही राजेंद्र, अर्जुन, और EL/M-2080 ग्रीन पाइन रडार शुरुआती चेतावनी और ट्रैकिंग के लिए उपयोगी हैं.

पाकिस्तानी मिसाइलों से रक्षा की कितनी ताकत
पाकिस्तान के पास शाहीन, गौरी, अब्दाली और बाबर जैसी मिसाइलें हैं, जिनमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं. इनकी रेंज 450-2750 किमी तक है. कुछ परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम हैं. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इन खतरों से निपटने में सक्षम है.

पाकिस्तानी बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही मार सकते हैं
भारत का BMD सिस्टम (PAD, AAD, PDV) पाकिस्तान की शाहीन (2750 किमी) और गौरी (1500 किमी) जैसी मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है. ये सिस्टम 5000 किमी तक की दूरी से आने वाली मिसाइलों को हवा में ही मार सकते हैं. एस-400 और बराक-8 भी मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक सकते हैं.

क्रूज मिसाइलों पर क्या होगा
पाकिस्तान की बाबर क्रूज मिसाइल (450-700 किमी) कम ऊंचाई पर उड़ती है, जिससे इसे ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है.हालांकि आकाश, बराक-8, और करसम जैसे सिस्टम इन मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम हैं.

MIRV और हाइपरसोनिक मिसाइलें
यदि पाकिस्तान मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक या हाइपरसोनिक मिसाइलों का उपयोग करता है, तो भारत के मौजूदा सिस्टम के लिए चुनौती बढ़ सकती है. MIRV एक मिसाइल से कई टारगेट्स को निशाना बना सकता है, जिसके लिए उन्नत ट्रैकिंग और इंटरसेप्शन की जरूरत होती है.

अगर पाकिस्तान एक साथ कई मिसाइलें दागे तो
यदि पाकिस्तान एक साथ कई मिसाइलें दागता है, तो भारत के सिस्टम की क्षमता का टेस्ट हो सकता है. हालांकि, एस-400 और आकाश जैसे सिस्टम एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक और नष्ट कर सकते हैं.

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम क्यों काम नहीं कर सका
पाकिस्तान के पास चीनी मूल की HQ-9/P और LY-80 जैसी एयर डिफेंस प्रणालियां हैं, जिनकी रेंज 125-200 किमी है. ये सिस्टम भारत की अग्नि-5 (5000-8000 किमी) जैसी लंबी दूरी की मिसाइलों को रोकने में असमर्थ हैं. पाकिस्तान के पास भारत की तरह उन्नत एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम नहीं है.

Read Full Article at Source