Last Updated:May 08, 2025, 15:13 IST
Pakistan Attack Plan: पूर्व मेजर ने पाकिस्तान के प्लान को डिकोड करते हुए बताया कि पाकिस्तान हमास और हिजबुल्ला की तर्ज पर भारत के खिलाफ जंग छेड़ेगा.

पाकिस्तान आर्मी का प्लान हुआ डिकोड.
हाइलाइट्स
पाकिस्तान का भारत में अटैक प्लान हुआ डिकोड.सेना के पूर्व मेजर ने पाकिस्तानी सेना के प्लान का किया खुलासा.पाकिस्तान अब हमास-हिजबुल्लाह की तर्ज पर करेगा भारत पर हमला.Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को धुआं-धुआं कर दिया है. दशकों से पाकिस्तान की गोद में पल रहे आतंकियों को चुन-चुन का उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है. पहले कल रात मिसाइल स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकियों का खात्मा कर दिया गया. वहीं, गुरुवार को पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में हुए ड्रोन हमलों ने बची खुची कसर पूरी कर दी है.
वहीं, परसों तक भारत को लगातार भीदड़ भभकी दे रहे पाकिस्तान को अब यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह करे तो क्या करे. ऐसे में भारतीय सेना के पूर्व मेजर ने पाकिस्तान के अगले प्लान को पूरी तरह से डिकोड कर दिया है. भारतीय सेना के पूर्व मेजर गौरव आर्या ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत में बताया कि पूरी दुनिया से सहानुभूति हासिल करने के लिए पाकिस्तान अब ‘काउंटर बॉम्बार्टमेंट’ करेगा.
साथ ही, हमास और हिजबुल्लाह की तर्ज पर हमलों को अंजाम देगा. हमास और हिजबुल्लाह ने भी अपनी लड़ाई में काउंटर बॉम्बार्टमेंट की रणनीति अपनाई थी. काउंटर बॉम्बार्टमेंट की रणनीति के तहत, पाकिस्तान अपनी तोपों को पहाड़ या दूरदराज के इलाकों में नहीं रखेगा, बल्कि गांवों के बीचों बीच अपनी तोपें लगाएगा. ये तोपें किसी अलग इलाके में नहीं, बल्कि गांव के बीच में, सिविलियंस के बीच में, स्कूल या अस्पताल के पास रखी जाएंगी और वहीं से फायर किया जाएगा.
दुनिया को बताने के लिए मारेगा अपने
सेवानिवृत्त मेजर गौरव आर्या ने बताया कि हमारे कंप्यूटर इसका फ्लाइट पाथ देखेंगे और कंप्यूटर गन को निर्देश देंगे हैं कि ठीक है वहीं पर फायर करो, ताकि वो गन न्यूट्रलाइज़ हो जाए. जैसे ही गन को न्यूट्रलाइज करने के लिए फायर करेगी तो इनोसेंट्स एमुनेशन की चपेट में आएंगे. इसके बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में दहाड़ मार मार कर बोलेगा कि हमारे इनोसेंट सिटीजन को मार दिया.
हमास ने भी अपना था यही तरीका
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानियों की यी लड़ाई भी मीडिया वारफेयर है. जब भारत अटैक करेगा, तब पाकिस्तान कहेगा कि हमारे मदरसा या मस्जिद को निशाना बनाया गया है. जबकि हमने मस्जिद में मिसाइल नहीं मारी है, हमारे लिए वह आतंकियों का ट्रेनिंग सेंटर है. हमास ने भी अपनी लड़ाई में कुछ ऐसा ही किया था. उसने अपने हॉस्पिटल पर गन लगाई थी. जब फायर वापस आया तो वह पूरी दुनिया के सामने रोने लगा कि हमारे हॉस्पिटल को निशाना बनाया गया है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें