हाफ‍िज सईद के बेटे तल्‍हा के सारे टॉप कमांडर हलाक, ट्रेनिंग कैंप तबाह

4 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 05:05 IST

Operation Sindoor: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मुजफ्फराबाद के टेरर कैंप पर एयर स्ट्राइक की. इसमें लश्कर सरगना सईद का बेटा तल्हा सईद और उसके पांच टॉप कमांडर मारे गए.

हाफ‍िज सईद के बेटे तल्‍हा के सारे टॉप कमांडर हलाक, ट्रेनिंग कैंप तबाह

हाफ‍िज सईद का बेटा तल्‍हा यहीं से चलाता था टेरर कैंप.

हाइलाइट्स

इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की.तल्हा सईद के पांच टॉप कमांडर मारे गए.मुजफ्फराबाद का टेरर कैंप तबाह कर दिया गया.

पहलगाम में कत्‍लेआम मचाकर आतंकी सोचे होंगे कि शायद भी इस बार भी बच जाएंगे, लेकिन इंडियन आर्मी ने इस बार उन्‍हें जहन्‍नुम पहुंचा द‍िया. मंगलवार रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंड‍ियन आर्मी ने एयर स्‍ट्राइक कर मुजफ्फराबाद के उस टेरर कैंप को मिट्टी में मिला द‍िया, जहां पाले गए आतंकी पहलगाम में आए थे. कहा जा रहा है क‍ि इसी जगह पर लश्कर सरगना सईद का बेटा तल्‍हा सईद आतंक‍ियों को ट्रेनिंग दिया करता था. तल्‍हा सईद अपने टॉप कमांडरों के साथ यहीं पर बैठा करता था. सूत्रों के मुताबिक, इंडियन आर्मी के इस हमले में तल्‍हा सईद के सारे टॉप कमांडर हलाक हो गए हैं. पूरा ट्रेनिंग सेंटर तबाह कर दिया गया है.

तल्‍हा सईद मारा गया या नहीं?
यह हमला पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में हुआ, जहां से तल्‍हा सईद ऑपरेशन चल रहा था. हमले में कैंप की दीवारें खून से सन गईं. चारों ओर लाशें ही लाशें बिखरी नजर आईं. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में तल्‍हा सईद के पांच टॉप कमांडर मारे गए हैं, कहा जा रहा है क‍ि इसमें पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान भी शामिल था. कैंप में रखे गए सारे हथियार और गोला बारूद जमींदोज हो गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ताल्हा सईद स्ट्राइक के वक्त वहां पर मौजूद था या नहीं.

तल्हा सईद कैसे चला रहा था कैंप?
तल्हा सईद लश्कर-ए-तैयबा का दूसरा सबसे बड़ा कमांडर है और संगठन की वित्तीय गतिविधियों को संभालता है. 2023 में हाफिज सईद की गिरफ्तारी के बाद तल्हा ने मुजफ्फराबाद कैंप की कमान संभाली थी. कैंप में 18-25 साल के युवाओं को भर्ती कर उन्हें हथियार चलाने, बम बनाने और गुरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग दी जाती थी. पहलगाम हमले के लिए आतंकियों को इसी कैंप में प्रशिक्षित किया गया था. तल्हा ने सऊदी अरब और खाड़ी देशों से फंडिंग जुटाई, जिसका इस्तेमाल हथियार खरीदने और आतंकी गतिविधियों के लिए किया गया. उसने जिहाद के नाम पर ऑनलाइन डोनेशन कैंपेन भी चलाए.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

हाफ‍िज सईद के बेटे तल्‍हा के सारे टॉप कमांडर हलाक, ट्रेनिंग कैंप तबाह

Read Full Article at Source