Last Updated:May 07, 2025, 09:02 IST
WBCHSE HS 12th Result 2025 Today: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं...और पढ़ें

WBCHSE HS 12th Result 2025 Today: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा.
WBCHSE HS 12th Result 2025 Today: पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) आज यानी 7 मई 2025 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट की औपचारिक घोषणा दोपहर 12:30 बजे कोलकाता स्थित विद्यासागर भवन, साल्टलेक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://result.wb.gov.in/ के माध्यम से भी पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे घोषित होगा, लेकिन छात्र अपने अंक दोपहर 2 बजे से ऑनलाइन देख सकेंगे. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट्स result.wb.gov.in results.digilocker.gov.in है.
मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट कल से मिलेंगे
बोर्ड द्वारा 8 मई 2025, सुबह 10 बजे से राज्य भर में बनाए गए 55 वितरण केंद्रों से मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी वितरित की जाएगी. स्कूल इन डॉक्यूमेंट्स को एकत्र करेंगे और उसी दिन छात्रों के बीच वितरण करेंगे.
WBCHSE HS 12th Result 2025 ऐसे करें चेक
West Bengal Board की आधिकारिक वेबसाइट result.wb.gov.in पर जाएं.
“WBCHSE HS 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड में 5.09 लाख छात्र हुए थे शामिल
WBCHSE 12वीं की परीक्षाएं 3 से 18 मार्च 2025 के बीच कराई गई थीं. इस बार करीब 5.09 लाख छात्र परीक्षा के लिए शामिल हुए थे. इनमें से 2.77 लाख छात्राएं शामिल थीं. राज्य भर के 2,089 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की गईं, जहां CCTV कैमरों की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई ताकि अनुचित गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें…
CUET UG 2025 की परीक्षा डेट बदली, एग्जाम सिटी स्लिप cuet.nta.nic.in पर आज, पढ़ें यहां तमाम डिटेल