1 फोटो और एक लाइन से संदेश...ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर की पाक को चुभने वाली बात

15 hours ago

Last Updated:May 07, 2025, 08:53 IST

S Jaishankar on Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 70 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. एस जयशंकर ने इस पर पोस्ट कर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की...और पढ़ें

1 फोटो और एक लाइन से संदेश...ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर की पाक को चुभने वाली बात

ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर का पाकिस्तान को कड़ा संदेश.

S Jaishankar on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से भारत में जहां खुशी तो पाकिस्तान में मातम का माहौल है. आधी रात को भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर खलबली मचा दी. 7 मई 2025 की आधी रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. भारत के इस हमले में 70 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. इस तरह से भारत ने पहलगाम अटैक का बदला ले लिया. ऑपरेशन सिंदूर पर एस जयशंकर ने एक फोटो और एक लाइन के साथ दुनिया को कड़ा संदेश दिया है. जयशंकर की यह बात सुन पाकिस्तान को और मिर्ची लगेगी.

दरअसल, एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक्स पर पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर शेयर की. उस पर लिखा था- ऑपरेशन सिंदूर. उसके कैप्शन में लिखा था- The world must show zero tolerance for terrorism. #OperationSindoor. यानी दुनिया को आतंकवाद के प्रति जोरी टॉलरेंस दिखानी होगी. हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर. जयशंकर की यह बात पाकिस्तान को खूब चुभेगी, क्योंकि यह आतंकवाद को उसकी जमीन पर पनाह देने की नीति पर सीधा प्रहार है. जयशंकर की पोस्ट ने इस ऑपरेशन को वैश्विक समर्थन दिलाया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की मांग की.

यहां बताना जरूरी है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर अंजाम दिया है. इसके तहत मुरिदके, मुजफ्फराबाद और कराची में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकानों को ध्वस्त किया गया. खुद पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम रखा था. उन्होंने ही सेना को इस नाम का सुझाव दिया था.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

1 फोटो और एक लाइन से संदेश...ऑपरेशन सिंदूर पर जयशंकर की पाक को चुभने वाली बात

Read Full Article at Source