Last Updated:July 21, 2025, 17:06 IST
Sanjay Singh News: AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में यूपी के हजारों सरकारी स्कूलों के बंद होने पर सवाल उठाने की बात की है. उन्होंने कहा, बिना जनता से पूछे स्कूल बंद करना बच्चों के भविष्य पर सीधा हमला है.

हाइलाइट्स
यूपी में 25,000 स्कूल बंद, 5,000 और को बंद करने का आदेश.AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- यह राष्ट्रीय संकट है.संजय सिंह बोले- शिक्षा का अधिकार अधिनियम का हो रहा है उल्लंघन.नई दिल्ली: कल्पना कीजिए कि किसी गांव में एकमात्र स्कूल बंद कर दिया जाए और छोटे बच्चों को हर दिन तीन-चार किलोमीटर दूर चलकर पढ़ाई के लिए जाना पड़े. कुछ कदम नहीं बल्कि भविष्य की दिशा ही छीन ली जाती है. आम आदमी पार्टी (AAP) अब ऐसे ही स्कूलों को बचाने के लिए जमीन से लेकर संसद तक आवाज उठा रही है.
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले पर गहरी आपत्ति जताने की बात की है. उन्होंने मानसून सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा में नियम 267 के तहत इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए नोटिस दिया. संजय सिंह का कहना है कि शिक्षा सुधार का मतलब स्कूलों को बंद करना नहीं बल्कि उन्हें और मजबूत बनाना होना चाहिए.
उनका आरोप है कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज के बच्चों को हो रहा है, जिनकी शिक्षा अब दूर होती जा रही है. संजय सिंह ने कहा, “हम 21वीं सदी की शिक्षा की बात करते हैं, लेकिन जमीनी सच्चाई ये है कि एक-एक शिक्षक पूरे स्कूल को संभाल रहा है लाखों पद खाली हैं और बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में पसीना आ जाता है.”
अपने पत्र में संजय सिंह ने क्या-क्या बताया?
उन्होंने अपने पत्र में संविधान के अनुच्छेद 21A और शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की यह अनदेखी सीधे तौर पर बच्चों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है.
संजय सिंह ने कहा, “पूरे देश में अब तक करीब 90,000 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं. यह कोई राज्य स्तर की समस्या नहीं रह गई है, यह एक राष्ट्रीय आपात स्थिति है. अगर स्कूल नहीं बचाए गए, तो हम अगली पीढ़ी का भविष्य ही खो देंगे.”
उनका कहना है कि सरकार को प्रशासनिक कुशलता के नाम पर स्कूल बंद करने के बजाय शिक्षा में निवेश करना चाहिए. नए शिक्षक भर्ती करें, इमारतें सुधारें, डिजिटल ढांचे पर ध्यान दें और यह सुनिश्चित करें कि हर बच्चा अपने घर के पास एक अच्छा स्कूल पाए. राज्यसभा के सभापति ने इस नोटिस को संज्ञान में ले लिया है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें