5600 सेक्स वीडियो, 80,000 फोटो...कौन है सीका 'मिस गोल्फ'? बौद्ध भिक्षुओं को पहले हुस्न के जाल में फंसाती फिर प्रेग्नेंट का नाटक रचकर करती बर्बाद

7 hours ago

Who is Seeka Miss Golf Thailand monk sex scandal leads: थाईलैंड में इन दिनों बौद्ध भिक्षुओं के सेक्स स्कैंडल के सामने आने से पूरे देश में भूचाल मच गया है. इस मामले में  सीका 'मिस' गोल्फ को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाई पुलिस के अनुसार, 35 साल की उम्र की यह महिला जिसका असली नाम विलावन एम्सावत है. इसने 2019 से कई बौद्ध मंदिरों के लगभग 20 सीनियर और धनी भिक्षुओं को बहकाया और उनके साथ यौन संबंध बनाए. उसे मंगलवार (15 जुलाई) को बैंकॉक के पास गिरफ्तार किया गया है.

बौद्ध भिक्षुओं के सेक्स स्कैंडल के बाद देश में भूचाल
जानें पूरी रिपोर्ट और समझें कौन है 'मिस गोल्फ'. Wion में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के लोग बौद्ध भिक्षुओं का बहुत सम्मान करते हैं और इस कांड ने बौद्ध संस्थानों में उनके विश्वास को हिला दिया है. इस कांड के बाद भिक्षुओं के धर्म-परिवर्तन और मंदिरों के ऑडिट की पूरे देश में एक लहर चल पड़ी है. मठों के अनुशासन और वित्तीय जवाबदेही को दुरुस्त करने के लिए व्यापक आह्वान किए जा रहे हैं.

पहले बहकाती, फिर ब्लैकमेल: कौन है 'सीका मिस गोल्फ'?
इस पूरे मामले में 35 साल की विलावन को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. 35 साल की विलावन एम्सावट जिसे 'सीका मिस गोल्फ' या 'मिस गोल्फ' के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने उसे बैंकॉक के पास नॉन्थाबुरी से गिरफ्तार किया. उसके पांच मोबाइल फोन्स से 5600 आपत्तिजनक वीडियो, 80,000 तस्वीरें और चैट रिकॉर्ड मिले, जिनमें बड़े बौद्ध भिक्षुओं के साथ उसकी नजदीकियां साफ दिख रही हैं. इस खुलासे ने थाईलैंड के धार्मिक और सामाजिक ढांचे को हिलाकर रख दिया है.

अमीर और सीनियर बौद्ध भिक्षुओं को करती टारगेट
विलावन का तरीका बड़ा शातिर था. वह थाईलैंड के मशहूर मंदिरों में रहने वाले अमीर और रसूखदार बौद्ध भिक्षुओं को निशाना बनाती थी. पुलिस के मुताबिक, उसने करीब 15 वरिष्ठ बौद्ध भिक्षुओं के साथ रोमांटिक और शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह दावा करती थी कि वह गर्भवती है और बौद्ध भिक्षुओं से लाखों बाह्त (थाई मुद्रा) की उगाही करती थी.

पहले बनाती रिश्ता फिर करती ब्लैकमेल
उसकी धमकी थी कि अगर पैसे नहीं मिले, तो वह इन रिश्तों को दुनिया के सामने ला देगी.पुलिस को जांच में पता चला कि विलावन के बैंक खातों में मंदिरों के खातों से भी पैसे ट्रांसफर हुए थे. उसने दावा किया कि यह रकम उसकी ऑनलाइन जुए की कमाई है, लेकिन पुलिस को शक है कि यह ब्लैकमेल और मंदिरों के फंड के गलत इस्तेमाल से आया. उसके घर से 10 बौद्ध भिक्षुओं  के भगवा वस्त्र भी बरामद हुए, जो इस कांड की गहराई को दर्शाते हैं.

क्यों मचा हंगामा?
थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं को बहुत सम्मान मिलता है. वहां थेरवाद बौद्ध धर्म के नियम सख्त हैं, जिसमें ब्रह्मचर्य और महिलाओं से दूरी अनिवार्य है. इस कांड ने बौद्ध भिक्षुओं की छवि को भारी नुकसान पहुंचाया है. अब तक 9 बड़े बौद्ध भिक्षुओं को अपनी मॉन्कशिप छोड़नी पड़ी है. लोग हैरान हैं कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर यह सब कैसे हुआ.

इस खबर से जुड़े 5 सवाल और जवाब
1. सीका मिस गोल्फ कौन है?
विलावन एम्सावट उर्फ सीका मिस गोल्फ, 35 साल की थाई महिला है, जो बड़े बौद्ध मॉन्क्स को फंसाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ी गई है.

2.थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं के साथ कैसे हुआ सेक्स स्कैंडल
वह अमीर मॉन्क्स को टारगेट करती थी, उनके साथ नजदीकियां बनाती थी, फिर गर्भवती होने का दावा करके पैसे ऐंठती थी.

3. पुलिस को क्या सबूत मिले?
विलावन के फोन्स से 5600 सेक्स वीडियो, 80,000 तस्वीरें और चैट्स मिले, जो मॉन्क्स के साथ उसके रिश्तों और ब्लैकमेलिंग के सबूत हैं.

4. इस कांड का बौद्ध समुदाय पर असर?
9 मॉन्क्स को मॉन्कशिप छोड़नी पड़ी. बौद्ध धर्म की छवि को नुकसान हुआ और मंदिरों में वित्तीय पारदर्शिता की मांग बढ़ी.

5. थाईलैंड में बौद्ध भिक्षुओं के सेक्स स्कैंडल आने के बाद अब क्या?
थाई सरकार मंदिरों के लिए नए नियम बना रही है. 1962 के कानूनों में बदलाव की बात हो रही है, ताकि यौन शोषण को अपराध माना जाए.

Read Full Article at Source