Bangladesh Plane Crash: बांग्लादेश में बीते दिन वायु सेना का F7 BGI लड़ाकू विमान ढाका के उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में क्रैश हो गया. इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि यह बांग्लादेश के इतिहास में सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में से एक है. इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ( ISPR) के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ.
बांग्लादेश में विमान घटनाएं
बांग्लादेशी अखबार 'ढाका ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश वायु सेना में साल 1992 से फाइटर जेट और ट्रेनर एयरक्राफ्ट में 27 दुर्घटनाएं हुई हैं. अखबार के मुताबिक लगातार बढ़ रही ये घटनाएं विमान की सुरक्षा, पुराने विमानों और मिलिट्री इंस्टॉलेशंस के आसपास बढ़ते शहरी अतिक्रमण को लेकर चिंता खड़ी कर रही है. 'ढाका ट्रिब्यून' के मुताबिक हाल ही के कुछ सालों में बांग्लादेशी एयरफोर्स के ये सबसे खतरनाक हादसे रह चुके हैं.
9 मई 2024
चटगांव के पटेंगा में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक रूसी yak130 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर असीम जवाद की मौत हो गई.
23 नवंबर 2018
तंगेल के मधुपुर में एक चीनी F7BG विमान क्रैश हुआ, जिसमें विंग कमांडर आरिफ अहमद दीपू की विमान से बाहर निकलते समय मौत हो गई.
1 जुलाई 2018
नाइट ट्रेनिंग के दौरान जेस्सोर के पास एक चीनी-पाकिस्तानी K8W ट्रेनर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 2 स्क्वाड्रन लीडर मारे गए.
27 दिसंबर 2017
कॉक्स बाजार के महेशखली आइलैंड के ऊपर दो रूसी Yak130 जेट प्लेन हवा में टकरा गए, इस हादसे में चारों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे.
11 जुलाई 2017
चटगांव के लोहागरा में एक ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान Yak130 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में भी दोनों पायलट बच गए थे.
29 जून 2015
चटगांव के पास बंगाल की खाड़ी में एक चीनी F7MB विमान गायब हो गया था, जिसमें फ्लाइट लेफ्टिनेंट तहमीद लापता हो गए था. उनके न मिलने पर उन्हें मृत मान लिा गया था.
8 अप्रैल 2012
चेकोस्लोवाकियाई एयरो L39 ट्रेनर विमान मधुपुर, तंगेल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में पायलट ऑफिसर शरीफुल हक की मृत्यु हो गई थी और स्क्वाड्रन लीडर राशिद घायल हो गए थे.
20 दिसंबर 2010
2 चीनी PT6 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट बारिसल एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिसमें दोनों स्क्वाड्रन लीडर मारे गए.
8 अप्रैल 2008
तंगेल के घाटैल में एक चीनी F7 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर मोर्शेद हसन विमान से बाहर निकलते समय मारे गए.
ये भी पढ़ें- बाबर, खिलजी, दुर्रानी या महाराजा रणजीत सिंह...कौन था कोहिनूर का पहला मालिक?
दुर्घटना के पीछे है चीन का हाथ?
रिपोर्ट में दिए गए रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले 2 दशकों में 11 दुर्घटनाओं में से 7 घटना चीनी निर्मात विमान, 3 रूस निर्मित विमान और 1 चेक निर्मित विमान शामिल थे. बांग्लादेश वायु सेना के एक पूर्व अधिकारी ने ढाका ट्रिब्यून को नाम न छापने की शर्त पर बताते हुए कहा,'इन बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के पीछे चीनी विमान मुख्य कारणों में से एक हैं, फिर भी वायु सेना कई बाधाओं के बावजूद उनका इस्तेमाल करना जारी रखती है.'