Last Updated:July 22, 2025, 19:39 IST
NEET UG 2025 Counselling, MBBS Admission: अगर आप नीट की परीक्षा पास कर चुके हैं और एमबीबीएस, बीडीएस जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो आपको ये बातें जानना जरूरी है क्योंकि एमसीसी ने कई बड़े बदलाव किए ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
नीट काउंसिलिंग प्रक्रिया में बदलाव.MBBS,BDS,BAMS की काउंसिलिंग.MCC ने बनाए नए नियम.NEET UG 2025 Counselling, MBBS Admission: नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है.मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC)ने काउंसलिंग के लिए डिटेल्स इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है. इस बार काउंसलिंग में कई बड़े बदलाव किए गए हैं ताकि प्रक्रिया को और आसान पारदर्शी बनाया जा सके. अगर आप नीट पास कर चुके हैं और मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी में हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है.
NEET UG 2025 Counselling: क्या है पूरा प्लान?
MCC ने नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग के लिए सारी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर डाल दी है.इस बुलेटिन में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और 85% राज्य स्तरीय काउंसलिंग की पूरी डिटेल दी गई है. इस बार करीब 12.36 लाख छात्रों ने नीट यूजी पास किया है और उनके लिए काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू हो चुका है.रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो गई है जो 28 जुलाई 2025 तक चलेगी.इस दौरान आपको अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनने होंगे. राउंड 1 की सीटों का ऐलान 31 जुलाई को होगा.देशभर में नीट यूजी के तहत कुल 1,15,900 MBBS सीटें उपलब्ध हैं.अगर आपने नीट पास किया है तो जल्दी से रजिस्ट्रेशन कर लें और अपने मनपसंद कॉलेज की लिस्ट तैयार कर लें.
NEET UG 2025: इस बार क्या-क्या बदला है?
MCC ने इस बार काउंसलिंग को और बेहतर करने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं. आइए इन बदलावों को समझते हैं-
मॉप-अप राउंड का नाम बदला
अब मॉप-अप राउंड को राउंड 3 कहा जाएगा.कुल चार राउंड होंगे: AIQ राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और फिर स्ट्रे वेकेंसी राउंड. इससे प्रक्रिया को समझना आसान हो गया है.राउंड 3 के बाद सीट छोड़ना मुश्किल होगा.अगर आप राउंड 3 तक किसी सीट को अपग्रेड करते हैं तो ठीक है, लेकिन इसके बाद अगर आप सीट छोड़ना चाहें तो वो मुमकिन नहीं होगा. इसलिए राउंड 3 में हिस्सा लेने से पहले अच्छे से सोच लें.
AIQ राउंड 3 के बाद दूसरी काउंसलिंग नहीं
अगर आप AIQ राउंड 3 में हिस्सा लेते हैं तो फिर आप किसी और काउंसलिंग (जैसे स्टेट काउंसलिंग) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.MCC और राज्य सरकारें डेटा शेयर करेंगी और अगर आपका नाम दोनों जगह मिला तो आपको स्ट्रे वेकेंसी राउंड से बाहर कर दिया जाएगा. OCI कार्डधारकों को बराबर हक दिया जाएगा.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब OCI (ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्डधारकों को भारतीय नागरिकों जैसे ही अधिकार मिलेंगे. वे जनरल (UR) और NRI दोनों सीटों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
NEET UG 2025: एक ही सॉफ्टवेयर से सब कुछ
MCC ने एक नया सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग सॉफ्टवेयर बनाया है.अब चाहे AIQ हो या डीम्ड यूनिवर्सिटी हो या सेंट्रल यूनिवर्सिटी सारी चॉइस फिलिंग एक ही प्लेटफॉर्म पर होगी. इससे छात्रों को बार-बार अलग-अलग जगह लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.सीट का ऑटोमेटिक कैंसलेशन होगा.अगर आपको राउंड 2 या 3 में पहले से बेहतर सीट मिलती है तो पुरानी सीट अपने आप कैंसिल हो जाएगी.इससे प्रक्रिया में भ्रम कम होगा.अगर राउंड 3 तक जैन माइनॉरिटी, मुस्लिम माइनॉरिटी या NRI सीटें खाली रहती हैं तो उन्हें प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटों में बदल दिया जाएगा.इससे कोई भी सीट खाली नहीं जाएगी.अब ना तो रिजाइन (सीट छोड़ना) और ना ही एडमिशन की प्रक्रिया ऑफलाइन होगी. सब कुछ ऑनलाइन करना होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
NEET UG Counselling: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बस mcc.nic.in पर जाना है.वहां ‘NEET UG Counselling’ सेक्शन में जाकर रजिस्टर करें. अपना रोल नंबर,नीट रैंक और बाकी डिटेल्स डालें.फिर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुनें.ध्यान रखें कि चॉइस लॉक करने से पहले अच्छे से चेक कर लें क्योंकि बाद में बदलाव का मौका नहीं मिलेगा.
क्या करें अगर कुछ समझ न आए?
अगर काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई कन्फ्यूजन हो या आपको लगे कि कुछ गलत हो गया है तो तुरंत MCC की हेल्पलाइन से संपर्क करें.वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी दी गई है.साथ ही अपने कॉलेज या मेंटर्स से भी सलाह ले सकते हैं.नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग आपके मेडिकल करियर का पहला बड़ा कदम है. MCC ने इस बार प्रक्रिया को और आसान बनाने की कोशिश की है.तो बिना देर किए रजिस्ट्रेशन करें अपनी पसंदीदा सीट लॉक करें और अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा करें.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें