अमेरिका में कोका-कोला पीने वालों के लिए जल्द ही एक नया स्वाद मिलने वाला है और इसके पीछे है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सिफारिश! कोका-कोला कंपनी ने मंगलवार (22 जुलाई) को पुष्टि की कि वह गन्ने की चीनी (केन शुगर) से बनी नई कोका-कोला पेश करने जा रही है. यह फैसला कंपनी की इनवेशन एजेंडा के तहत लिया गया है.
कंपनी के मुताबिक, यह नया वर्जन इस साल के अंत तक अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा. आमतौर पर अमेरिका में बिकने वाली कोका-कोला हाई फ्रक्टोज कॉर्न सिरप (HFCS) से मीठी की जाती है, लेकिन अब यह पहली बार होगा जब अमेरिकी बाजार में गन्ने की चीनी से बनी देसी मिठास वाली कोक उपलब्ध होगी. कोका-कोला कंपनी ने कहा कि यह नई पेशकश हमारे मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगी और ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन देगी. गौरतलब है कि मैक्सिको में बिकने वाली कोका-कोला पहले से ही केन शुगर से बनाई जाती है और उसे मैक्सिकन कोक के नाम से भी जाना जाता है. इसी तरह की मिठास अब अमेरिका में भी लोगों को मिलने जा रही है.
ट्रंप ने क्या कहा था?
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते Truth Social पर दावा किया था कि मैंने कोका-कोला से अमेरिका में असली गन्ने की चीनी इस्तेमाल करने को कहा और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है. यह बहुत अच्छा कदम होगा- आप देखिएगा हालांकि न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, हाई फ्रक्टोज कॉर्न सिरप और केन शुगर दोनों का शरीर पर असर लगभग एक जैसा ही होता है. टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के डॉ. दरियूश मोजाफरियन के अनुसार, "ये दोनों 50% फ्रक्टोज और 50% ग्लूकोज होते हैं और शरीर में एक जैसा मेटाबॉलिक प्रभाव डालते हैं.
क्या करेगी पेप्सिको?
पेप्सिको ने अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में उसने अपनी एक प्रीबायोटिक सोडा लाइन में केन शुगर का इस्तेमाल किया है. पेप्सिको के सीईओ ने संकेत दिया कि यदि अमेरिका में शुगर की कीमतें कम की जाएं, तो इंडस्ट्री के लिए बदलाव आसान होगा. अब देखना होगा कि देसी मिठास के इस दांव से कोका-कोला को अमेरिकी बाजार में कितनी कामयाबी मिलती है.