Last Updated:July 22, 2025, 18:15 IST
Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. सियासत का पारा भले ही चढ़ा हुआ हो लेकिन दिल्ली की फिजा में तरावट है. झमाझम बारिश और ठंडी हवा के झोंकों ने तन-मन को राहत दी. माननीय सांसदों को भी बारिश से दो-चार होना पड़ा. सुबह-सुबह बारिश आई तो कई सांसद छाता लेकर कैंपस में दाखिल होते नजर आए. फिर चाहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों या समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव. जरा देखिए तो, मानसून सत्र में सांसदों की छाते से आंखमिचौली. कुछ सांसदों के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो कुछ जल्दबाजी में भीगे कपड़ों के साथ संसद भवन में दाखिल होते दिखे.

राजनाथ सिंह : देश के रक्षा मंत्री इस बारिश में भी अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आए, सफेद कुर्ता-पायजामा और गंभीर मुद्रा में संसद पहुंचे.

अप्पलानायडु कलिसेट्टी : TDP सांसद अपनी साइकिल पर सवार होकर आए. वह बारिश से बचने के लिए रेनकोट पहने हुए थे.

नितिन गडकरी : केंद्रीय मंत्री बारिश की फुहारों के बीच अपने शांत स्वभाव के साथ नजर आए, भीगते हुए भी आत्मविश्वास में कमी नहीं.

निर्मला सीतारमण : वित्त मंत्री बारिश के बीच संसद पहुंचीं, उनके चेहरे पर हल्की परेशानी दिखी लेकिन वो बिना रुके अंदर दाखिल हो गईं.

मलविका देवी : बीजेपी सांसद मलविका देवी छाते के साथ पारंपरिक परिधान में नजर आईं, बारिश के बीच भी उनकी शालीनता बरकरार रही.

मनोज तिवारी : सांसद और गायक मनोज तिवारी काफी ज्यादा भीग रहे थे. फिर भी अपनी शैली और एनर्जी के साथ संसद पहुंचे, कैमरे ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया.

राघव चड्ढा - आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा ट्रेंडी अंदाज़ में छाते के साथ संसद पहुंचे, कैमरे के लिए फेवरेट फ्रेम बन गए.