Last Updated:July 22, 2025, 18:36 IST
Alwar News : खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना इलाके में तीन दिन पहले हुई बालक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. बालक की हत्या उसके सगे चाचा ने की थी. तांत्रिक ने उसे पत्नी को वश में करने के लिए किसी बा...और पढ़ें

हाइलाइट्स
चाचा ने भतीजे की बलि देकर पत्नी को वश में करने की कोशिश की.पुलिस ने आरोपी चाचा और तांत्रिक साथी को गिरफ्तार किया.लोकेश की हत्या के बाद चाचा ने शव से खून निकालने की कोशिश की.नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर से सटे खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर के सराय कला गांव में बालक लोकेश की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस बालक की हत्या बलि के लिए की गई थी. यह बलि उसके सग चाचा ने ही अपने तांत्रिक साथी के कहने पर दी थी. चाचा ने भतीजे की बलि अपनी लुगाई यानी पत्नी को वश में करने के लिए दी थी. पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए आरोपी चाचा और उसके तांत्रिक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चाचा ने भतीजे की हत्या करने के बाद करीब 30 इंजेक्शन के जरिये उसके शरीर से खून निकाला था. वह तांत्रिक के कहने पर उसका कलेजा भी निकालने वाला था. लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया.
पुलिस के अनुसार 6 साल का बालक लोकेश बीते 19 जुलाई को लापता हो गया था. उसके पिता बिन्टु ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. उसी रात को 8 बजे एक सुनसान मकान में तूड़े के ढेर में बालक लोकेश का शव मिला था. इस मामले में अगले दिन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसके बाद शक के आधार पर इस केस में 21 जुलाई को लोकेश के सगे चाचा आरोपी मनोज कुमार प्रजापत को पकड़कर उससे गहनता से पूछताछ की गई.
गला दबाकर की भतीजे की हत्या
पूछताछ के दौरान सामने आया कि लोकेश की मां और मनोज की पत्नी दोनों सगी बहनें हैं. मनोज की पत्नी पीहर में रह रही थी. वह उसके पास ससुराल नहीं आ रही थी. मनोज इससे परेशान था. उसने अपनी पत्नी को वश में करने के लिए तांत्रिक सुनील से संपर्क किया. तांत्रिक ने उसे 12000 रुपये और एक बच्चे की बलि देने के लिए कहा. उसके बाद शनिवार को मनोज को भोग के लिए खून और कलेजी लाने के लिए कहा. इस पर आरोपी मनोज अपने भतीजे लोकेश को सुनसान मकान में ले गया. वहां ले जाकर निर्मम तरीके से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
परिवार के साथ भतीजे को ढूंढने में लगा रहा
उसके बाद उसने तांत्रिक सुनील के बताए अनुसार मृतक लोकेश के शरीर से खून निकलने के लिए काफी जगह इंजेक्शन चुभाए. फिर भतीजे के शव को तुड़े से भरे कमरे में छिपा दिया ताकि समय मिलने पर उसके शरीर से कलेजा तथा और खून निकालकर तांत्रिक को दे सके. लेकिन इस बीच जैसे मनोज के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई तो मनोज भी परिवार वालों के साथ बालक को ढूंढने में लगा रहा. हत्या की पूरी कहानी साफ होने के बाद पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया. फिर उसके तांत्रिक साथी को भी दबोच लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में काम लिए गए इंजेक्शन को भी बरामद कर लिया है. तांत्रिक सुनील मुंडावर थाना इलाके के खानपुर का रहने वाला है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan