Last Updated:July 22, 2025, 19:05 IST
Delhi Air India Plane Fire Incident: यह विमान हांगकांग से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. प्लेन से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा था. तभी अचानक प्लेन के पावर यूनिट में आग लग गई...और पढ़ें

Delhi Air India Plane Fire Incident: एयर इंडिया की हांगकांग से दिल्ली फ्लाइट में आग की खबर सामने आ रही है. फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट में लैंड होने के बाद एयरक्राफ्ट के एक हिस्से में आग लगने की खबर सामने आई. जब सारे यात्री उतर रहे थे, तब यह घटना हुई. सभी यात्री सुरक्षित है. एयरक्राफ्ट की जांच की जा रही है. बताया गया कि एयर इंडिया के हांगकांग से आए विमान के मंगलवार दोपहर को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसकी सहायक ऊर्जा इकाई (एपीयू) में आग लग गई. विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली पहुंची उड़ान संख्या एआई 315 के उतरने और गेट पर पार्क होने के तुरंत बाद विमान के एपीयू में आग लग गई और यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे और सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार एपीयू बंद हो गया था. प्रवक्ता ने बताया कि विमान को कुछ नुकसान पहुंचा है, जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा, ‘विमान को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है.’
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें