हिमाचल में कहर बरपाएगी बारिश, UP सहित 15 राज्‍यों में भी तांडव नहीं होगा कम

7 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 19:44 IST

Weather Today: दिल्‍ली एनसीआर सहित तमाम उत्‍तर भारत के शहरों और दक्षिण भारत में लोगों को बारिश से राहत मिलने की फिलहाल उम्‍मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है...और पढ़ें

हिमाचल में कहर बरपाएगी बारिश, UP सहित 15 राज्‍यों में भी तांडव नहीं होगा कमअगले एक सप्‍ताह मूसलादार बारिश होने वाली है. (File Photo)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली एनसीआर सहित तमाम उत्‍तर भारत के शहरों बारिश कम नहीं होगी.दक्षिण भारत में लोगों को बारिश से राहत मिलने की फिलहाल उम्‍मीद नहीं है.मौसम विभाग का कहना है कि अगले सात दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्‍ली. देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का यह तेवर बना रहेगा. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों के लिए भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. कई जगहों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती है.

दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है. इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा. अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान में झमाझम बारिश होगी
वहीं 22 से 24 तारीख तक जम्मू और कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 22 तारीख को और 26 से 28 तारीख तक भारी बारिश की संभावना है. उत्तराखंड में 22 से 28 तारीख तक, पंजाब और हरियाणा में 22, 23, 27 और 28 तारीख को, उत्तर प्रदेश में 25 से 28 तारीख तक, पश्चिम राजस्थान में 27 और 28 तारीख को और पूर्वी राजस्थान में 23 तारीख को और 26 से 28 तारीख तक भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में 22 और 23 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम की जानकारी आगे पढ़ने से पहले अपने शहर का हाल जान लीजिए कि कल कैसा रहेगा मौसम…

दिल्ली33 °C28 °Cदिन में आंशिक बादल, शाम में तेज़ बारिश – बवंडर
मुंबई29 °C27 °Cदिनभर बारिश और बौछारें – मजबूत मॉनसून
कोलकाता36 °C30 °Cसुबह से धूप, दोपहर में गरज–चमक के साथ बारिश
चेन्नई31 °C27 °Cआंशिक बादल, दोपहर से शाम में बारिश
बेंगलुरु25 °C21 °Cदिन में हल्की बारिश और गरज–चमक
भोपाल30 °C26 °Cदिनभर क्लाउडी, दोपहर बाद भारी बारिश
अहमदाबाद33 °C28 °Cदिन में बादलों के बीच छिटपुट बारिश
जयपुर29 °C26 °Cदिन में आकाश में बादल, कभी–कभी बिजली गिर सकती है
लखनऊ36 °C30 °Cगरम दिन, शाम में तेज बारिश और गरज–चमक
पटना36 °C31 °Cदोपहर बाद थंडरस्टॉर्म – मॉनसून मौसम के संकेत
चंडीगढ़32 °C27 °Cसुबह–दोपहर बारिश, शाम को बादल रहेंगे
रांची32 °C23 °Cदिन में तेज़ बारिश और गरज–चमक की संभावना

दिन में तेज बारिश और गरज–चमक की संभावना
अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है. मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

दक्षिण भारत को बारिश से बिल्कुल राहत नहीं मिलने वाली
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 6-7 दिनों में केरल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 22 जुलाई को तेलंगाना में कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है. पूर्वी और मध्य भारत में भी 24 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. गंगा के किनारे वाले पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भी बारिश हो सकती है. इसलिए, इन राज्यों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.

बिजली भी गिरने की आशंका, खुद को बचाकर रखें
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. बिजली भी गिर सकती है. इसलिए अगर आप इन इलाकों में रहते हैं, तो सावधान रहें और सुरक्षित रहें. बारिश से बचने के लिए छाता या रेनकोट का इस्तेमाल करें. बिजली गिरने से बचने के लिए पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

हिमाचल में कहर बरपाएगी बारिश, UP सहित 15 राज्‍यों में भी तांडव नहीं होगा कम

Read Full Article at Source