26/11 मुंबई हमला: PAK को जवाब देने के लिए... चिदंबरम के 'खुलासे' पर महाभारत

5 hours ago

Last Updated:October 04, 2025, 23:38 IST

26/11 Mumbai Terror Attack: भाजपा ने कांग्रेस पर 26/11 के बाद अमेरिकी दबाव में पाकिस्तान पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा, चिदंबरम व मनीष तिवारी के बयान का हवाला दिया.

26/11 मुंबई हमला: PAK को जवाब देने के लिए... चिदंबरम के 'खुलासे' पर महाभारतबीजेपी ने सोनिया और राहुल गांधी पर हमला बोला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की क्योंकि वह ‘अमेरिकी दबाव के आगे झुक गई थी.’ भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्रियों पी. चिदंबरम और मनीष तिवारी की हालिया टिप्पणियों का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया. भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से यह स्पष्ट करने को कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी ‘हस्तक्षेप’ की अनुमति क्यों दी.

उन्होंने मांग की कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी हाल ही में चिदंबरम द्वारा एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में किए गए ‘खुलासों’ पर सफाई दें. भाटिया ने कहा कि तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम ने इंटरव्यू में कहा था कि ‘पूरी दुनिया दिल्ली पर टूट पड़ी ताकि पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई को रोका जा सके.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने उनसे और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ‘प्रतिक्रिया न देने’ को कहा था.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘और कोई कार्रवाई नहीं की गई.’ भाटिया ने आरोप लगाया, “कांग्रेस के शासनकाल में 26/11 के हमले के बाद जब भारत कड़ी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था, सोनिया गांधी वॉशिंगटन से निर्देशों का इंतजार कर रही थीं. यह समझौतावादी और कमजोर कांग्रेसनीत संप्रग सरकार की विदेश नीति थी.”

भाजपा प्रवक्ता ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी चिदंबरम द्वारा किए गए खुलासों को “गंभीर चिंता” का विषय बताया है. भाटिया ने पूछा, “राहुल गांधी कहां हैं? क्या वह देश की जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं?”

उन्होंने पूछा, “राहुल गांधी की प्राथमिकता क्या है? क्या सिर्फ एक देश में जाना, चार दिन वहां रहना, भारत के खिलाफ साजिश रचकर भारत को कमजोर करना, भारत को बदनाम करना, और देश के नागरिकों द्वारा उठाए जा रहे जरूरी सवालों का जवाब न देना?”

कोलंबिया में गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता “जो मुंबई आतंकवादी हमले के बाद सुबह चार बजे तक पार्टी कर रहे थे”, विदेश जाकर विदेशी धरती पर कहते हैं कि भारत विश्व का नेतृत्व नहीं करना चाहता. भाजपा प्रवक्ता ने गांधी से पूछा, “अरे अपरिपक्व बालक, कांग्रेस का नेतृत्व तुम नहीं कर पा रहे, तो भारत को बदनाम करोगे अब?” उन्होंने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को इतिहास में ‘विश्वासघाती’ के रूप में याद किया जाएगा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 04, 2025, 23:30 IST

homenation

26/11 मुंबई हमला: PAK को जवाब देने के लिए... चिदंबरम के 'खुलासे' पर महाभारत

Read Full Article at Source