2 चीजों पर अमीरों की सबसे ज्‍यादा नजर, यहीं लगाते हैं अपना अधिकतर पैसा

5 hours ago

Last Updated:August 04, 2025, 13:39 IST

Ultra Rich Investment : हाल में आई एक रिपेार्ट में बताया गया है कि देश के अल्‍ट्रा रिच लोगों के पास कुल संपत्ति का करीब 60 फीसदी हिस्‍सा है. इन अमीरों का ज्‍यादा निवेश सोने और रियल एस्‍टेट में होता है.

2 चीजों पर अमीरों की सबसे ज्‍यादा नजर, यहीं लगाते हैं अपना अधिकतर पैसाअमीरों का पसंदीदा निवेश विकल्‍प सोना और रियल एस्‍टेट ही है.

हाइलाइट्स

देश के 1% अमीरों के पास 59% संपत्ति है.अमीरों का निवेश सोने और रियल एस्टेट में होता है.देश की 40% कमाई पर 1% अमीरों का कब्जा है.

नई दिल्‍ली. देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई किस कदर बढ़ती जा रही है, इसका अंदाजा एक हालिया रिपोर्ट से लगाया जा सकता है. ग्‍लोबल एसेट मैनेजमेंट फर्म Bernstein ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि देश के 1 फीसदी अमीरों के पास करीब 59 फीसदी संपत्ति है. इन अमीरों की निगाह 2 ही चीजों पर टिकी है और अपना सबसे ज्‍यादा पैसा इन्‍हीं दो ऑप्‍शन में लगाते हैं. रिपोर्ट में इन अमीरों को उबर रिच बताया गया है, जिसमें अल्‍ट्रा हाई नेट वर्थ (UHNI) और हाई नेट वर्थ (HNI) वाले अमीर शामिल होते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस उबर ग्रुप के लोगों की संख्‍या भले ही देश की कुल जनसंख्‍या का महज 1 फीसदी हो, लेकिन इन लोगों के पास ही देश की 59 फीसदी से ज्‍यादा संपत्ति है. इसके अलावा 70 फीसदी से ज्‍यादा फाइनेंशियल एसेट भी ऐसे ही अमीरों के पास है. फाइनेंशियल एसेट का मतलब उन पैसों से है, जो बैंकों, म्‍यूचुअल फंड और बीमा जैसे निवेश ऑप्‍शन में लगाए जाते हैं. इसमें रियल एस्‍टेट सहित अन्‍य इनवेस्‍टमेंट के विकल्‍प भी शामिल होते हैं.

कहां करते हैं सबसे कम निवेश
जिन निवेश विकल्‍पों को देश का मध्‍य वर्ग और खुदरा निवेशक सबसे पसंदीदा मानता है, उनमें अमीरों का निवेश सबसे कम रहता है. उबर समूह वाले अमीरों ने म्‍यूचुअल फंड, इक्विटी, इंश्‍योरेंस, बैंक और सरकारी बचत योजनाओं में अपनी कुल संपत्ति का महज 2.7 ट्रिलियन डॉलर (करीब 240 लाख करोड़ रुपये) का ही निवेश किया है. इस तरह के निवेश सर्विसेबल इनवेस्‍टमेंट कहते हैं.

अमीर कहां लगाते हैं सबसे ज्‍यादा पैसा
रिपोर्ट के अनुसार, देश के अमीर सबसे ज्‍यादा पैसा नॉन-सर्विसेबल एसेट में लगाते हैं. इसमें रियल एस्‍टेट, सोना, प्रमोटर इक्विटी और कैश होल्डिंग्‍स शामिल है. इस तरह के निवेश विकल्‍पों में 8.9 ट्रिलियन डॉलर (करीब 770 लाख करोड़ रुपये) लगाए हैं. इन निवेश विकल्‍पों में जोखिम कम होता है और अमीरों को अपने पैसों पर ज्‍यादा जोखिम उठाना अच्‍छा नहीं लगता. जाहिर है कि इस तरह के निवेश विकल्‍पों के प्रबंधन को लेकर मैनेजमेंट सर्विसेज के पास बड़ा मौका है.

40 फीसदी कमाई पर 1 फीसदी का कब्‍जा
कमाई की बात करें तो देश की 40 फीसदी कमाई पर 1 फीसदी अमीरों का ही कब्‍जा है. बाकी जनसंख्‍या के हिस्‍से कमाई और संपत्ति का मामूली हिस्‍सा ही आता है. देश के करीब 35 हजार अल्‍ट्र्रा अमीरों के पास औसतन 5.4 करोड डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) की संपत्ति है. इसमें से 2.4 करोड़ डॉलर की फाइनेंशियल एसेट है. उबर रिच के पास देश का 4.5 ट्रिलियन डॉलर का फाइनेंशियल एसेट है, जो देश के कुल फाइनेंशियल एसेट का करीब 70 फीसदी है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 04, 2025, 13:39 IST

homebusiness

2 चीजों पर अमीरों की सबसे ज्‍यादा नजर, यहीं लगाते हैं अपना अधिकतर पैसा

Read Full Article at Source