Live now
Last Updated:October 05, 2025, 06:16 IST
Cyclone Shakti Latest Update: अरब सागर में उठा साइक्लोन शक्ति अब 'गंभीर' तूफान का रूप ले लिया है. मौसम विभाग ने इसके प्रभाव से तटीय इलाकों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है. यह 13 कि...और पढ़ें

तूफान शक्ति से कब मिलेगा राहत?
Cyclone Shakti In Arabian Sea News: इस सीजन यानी कि इस साल के मानसून सीजन का पहला साइक्लोन अरब सागर में उठा है. मौसम विज्ञानियों ने साइक्लोन का नाम ‘शक्ति’ रखा है. शुक्रवार को डेवलप हुए इस तूफान का नाम श्रीलंका ने दिया है. इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ वाले जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. साथ पूर्वी गुजरात मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि साइक्लोन शक्ति का असर पूर्वी तटीय राज्य ओडिशा पर होने की संभावना है. साथ ही इस तूफान को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाके वाले मछुआरों को समंदर में जाने की सलाह दी गई है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 05, 2025, 06:16 IST