10 लाख से बन गया 5 करोड़ का फंड, 10000 की एसआईपी ने भी बनाया करोड़पति

47 minutes ago

Last Updated:December 08, 2025, 21:49 IST

Investment Tips : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के वैल्‍यू फंड ने पिछले 21 साल से दमदार रिटर्न देकर सभी को चौंका दिया है. इस फंड ने हर साल करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया जिससे 10 लाख का निवेश बढ़कर 5 करोड़ के आसपास पहुंच गया.

10 लाख से बन गया 5 करोड़ का फंड, 10000 की एसआईपी ने भी बनाया करोड़पतिवैल्‍यू फंड ने पिछले 20 साल में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन किया है.

नई दिल्‍ली. अगर आप भी किसी ऐसे फंड की तलाश में हैं, जो लंबे समय से ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के वैल्‍यू फंड बेहतर विकल्‍प बन सकते हैं. इस फंड ने अपनी शुरुआत के बाद से ही लगातार अच्‍छा प्रदर्शन किया है. इसमें एकमुश्‍त या एसआईपी के रूप में निवेश करने वालों को जबरदस्‍त रिटर्न मिला है. लम्‍पसम निवेश पर हर साल करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस तरह, 21 साल में 10 लाख का निवेश बढ़कर करीब 5 करोड़ रुपये पहुंच चुका है.

ICICI प्रुडेंशियल का वैल्यू फंड सबसे लोकप्रिय फंडों में से एक बन चुका है. यह एक असली वैल्यू फंड है, जो कंपनियों के शेयर पहचानने में लगातार सफल रहा है. फंड का फोकस ऐसी मजबूत कंपनियों को पहचानने पर रहता है, जिनका बिजनेस मॉडल टिकाऊ है, जिनके मूलभूत संकेतक (fundamentals) बेहतर हो रहे हैं और जिनकी मैनेजमेंट टीम भरोसेमंद है. ऐसी रणनीति ने अब तक फंड को कीमतों के जाल से बचाए रखा है.

हर साल कितना दिया रिटर्न
इस फंड में अगर शुरुआत में यानी 16 अगस्त 2004 को किसी ने 10 लाख रुपये लगाए होते, तो 31 अक्टूबर 2025 तक यह रकम लगभग Rs 4.85 करोड़ हो जाती. इस तरह हर महीने का रिटर्न 20.1% बना, जो बहुत बढ़िया CAGR है. इसी अवधि में अगर Nifty 50 TRI में इतनी ही रकम लगाई जाती, तो वह लगभग Rs 2.1 करोड़ बन जाती. इस फंड ने पिछले 21 साल में लगातार अच्‍छा रिटर्न दिया है.

एसआईपी का भी दमदार प्रदर्शन
इस फंड के SIP रिटर्न भी काफी प्रभावशाली रहे हैं. शुरुआत से अब तक हर महीने 10,000 रुपये के SIP से कुल 25.5 रुपये लाख का निवेश हुआ होता, जो 31 अक्टूबर 2025 तक बढ़कर 2.4 रुपये करोड़ पहुंच जाता. वहीं, बेंचमार्क में इतनी ही SIP निवेश का मूल्य सिर्फ 1.2 करोड़ रुपये होता. खासकर पिछले एक साल और तीन साल के प्रदर्शन की बात करें, तो फंड ने अपने बेंचमार्क को क्रमशः 2% और 4.8% से पीछे छोड़ा है. इसी वजह से ज्यादातर समयावधियों में यह फंड वैल्यू कैटेगरी के शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं में शामिल रहता है.

कहां पैसे लगाता है यह फंड
यह फंड बाजार की अलग-अलग श्रेणियों (लार्ज, मिड और स्मॉल कैप) में अवसर तलाशने की पूरी स्वतंत्रता रखता है और सेक्टर अलोकेशन में बेंचमार्क को फॉलो नहीं करता. फिलहाल इसने सॉफ्टवेयर, फार्मा-हेल्थकेयर और बैंकिंग सेक्टर में अधिक निवेश रखा है और सीमेंट, इंटरनेट, रिटेल और मेटल्स पर कम दांव लगाए हैं. 31 अक्टूबर 2021 तक, फंड के पोर्टफोलियो का 87% हिस्सा लार्ज कैप में रहा और बाकी मिड व स्मॉल कैप शेयरों में फैला हुआ है.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 08, 2025, 21:49 IST

homebusiness

10 लाख से बन गया 5 करोड़ का फंड, 10000 की एसआईपी ने भी बनाया करोड़पति

Read Full Article at Source