Last Updated:September 30, 2025, 20:53 IST
ई-आगमन कार्ड प्रणाली के साथ अब यूएई से दिल्ली आने वाले यात्री पहले से ही अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं और हवाई अड्डे पर तेज़ और आसान प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं. यह पहल न केवल आव्रजन प्रक्रिया को डिजिटल बनाएगी बल्कि भारत के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी वैश्विक स्तर की सुविधा प्रदान करेगी.

अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए भारत पहुंचना और भी आसान हो जाएगा. दिल्ली हवाई अड्डे ने ई-आगमन कार्ड प्रणाली शुरू की है, जिससे यात्रियों को अब कागज के फॉर्म भरने की झंझट नहीं होगी. इस डिजिटल पहल के जरिए यात्री अपने आगमन का विवरण ऑनलाइन भर सकते हैं और हवाई अड्डे पर प्रक्रिया तेज़ी से पूरी हो जाएगी. यह सुविधा 1 अक्तूबर से शुरू हो रही है.
ई-आगमन कार्ड एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. यात्री अपनी उड़ान से तीन दिन पहले तक अपने विवरण दर्ज कर सकते हैं. आप इमीग्रेशन ब्यूरो पोर्टल boi.gov.in, इंडियन वीजा वेबसाइट indianvisaonline.gov.in या फिर सु-स्वागतम मोबाइल ऐप पर जाकर इसे भर सकते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट newdelhiairport.in पर भी डिटेल दे सकते हैं. इस सुविधा से अब मैनुअल फॉर्म भरने और कागजी काम करने की जरूरत नहीं होगी. हवाई अड्डे पर आव्रजन प्रक्रिया तेज़ी से पूरी होगी, जिससे लंबी कतारों में खड़ा होने की समस्या कम होगी.
व्यस्ततम मार्ग पर बढ़ावा
यूएई-भारत मार्ग दुनिया के सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय मार्गों में से एक है. स्कूल की छुट्टियों, ईद, दिवाली और अन्य त्योहारों के समय यहां यात्रियों की संख्या भारी होती है. इस दौरान दिल्ली हवाई अड्डे पर कतारें लंबी हो जाती हैं. अधिकारियों का कहना है कि ई-आगमन कार्ड इस व्यस्त समय में विशेष रूप से मददगार साबित होगा.
सिंगापुर-मलेशिया जैसी सुविधा
सिंगापुर, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और मलेशिया जैसे देशों के प्रमुख हवाई अड्डों पर ऐसी ही सुविधा पहले से मौजूद है. अब दिल्ली हवाई अड्डा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप तैयार हो गया है. यह नई प्रणाली विदेशी नागरिकों पर लागू होती है. भारतीय नागरिक और ओवरसीज़ सिटीजन ऑफ़ इंडिया (OCI) कार्डधारक पहले से ही फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) के तहत सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
यूएई में भारतीय
यूएई में लगभग 35 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां का सबसे बड़ा विदेशी समुदाय हैं. हर साल लाखों भारतीय काम, शिक्षा या पर्यटन के लिए यूएई जाते हैं और लौटते हैं. लगभग 12–15 लाख लोग हर साल भारतीय यूएई जाते हैं. इतना ही नहीं, हर साल करीब 10–12 लाख यात्री यूएई से भारत लौटते हैं, जिनमें अधिकांश दुबई, अबू धाबी और शारजाह से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरते हैं. इन आंकड़ों को देखते हुए, ई-आगमन कार्ड प्रणाली न केवल विदेशी यात्रियों के लिए बल्कि भारत और यूएई के बीच बढ़ते यातायात को संभालने के लिए भी महत्वपूर्ण है.
क्या होंगे फायदे
यात्रियों को हवाई अड्डे पर लंबी कतार में खड़ा होने की जरूरत नहीं.
सुगम आगमन प्रक्रिया: डिजिटल फॉर्म भरने से मैनुअल त्रुटियां कम होंगी.
व्यस्त समय में मदद: छुट्टियों और त्योहारों के दौरान यातायात बढ़ने पर यह सुविधा विशेष रूप से उपयोगी.
वैश्विक मानक: दिल्ली हवाई अड्डा अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी देशों के समान सुविधाएं देने में सक्षम.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 30, 2025, 20:53 IST