Last Updated:October 02, 2025, 20:57 IST
Nita Ambani Garba Video: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक संग गरबा कर नवरात्रि की धूम बढ़ाई. आयोजन में भक्ति, संगीत और रंगारंग परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला.

Nita Ambani Garba Video: देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है. मां दुर्गा की आराधना और गरबा-डांडिया की धुनों से हर शहर सजा हुआ है. लोग दुर्गा पंडालों में घूम रहे हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई का जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर भी जगमगाता दिखा, जहां पारंपरिक संस्कृति और आधुनिक भव्यता का अद्भुत संगम देखने को मिला.
इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शान बढ़ा दी. वे ‘डांडिया क्वीन’ फाल्गुनी पाठक के साथ गरबा करती हुईं नजर आईं. नीता अंबानी ने पहले मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और फिर पारंपरिक संगीत पर थिरकते हुए नवरात्रि की इस रंगीन शाम को और भी खास बना दिया.
नवरात्रि में गरबा की धूम
नवरात्रि के नौ दिन पूरे भारत में खास उत्साह और भक्ति के साथ मनाए जाते हैं. दिनभर भक्त व्रत और पूजा करते हैं तो रात को गरबा और डांडिया की धुनों पर थिरकते हैं. गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा जैसे शहर तो इस दौरान गरबा की राजधानी बन जाते हैं. वहीं मुंबई में भी बड़ी संख्या में लोग पारंपरिक वेशभूषा में जुटकर इस उत्सव को यादगार बनाते हैं.
नीता अंबानी ने साझा की यादें
इस मौके पर नीता अंबानी ने अपने बचपन की नवरात्रि यादों को साझा करते हुए कहा कि यह त्योहार हमेशा से उनके लिए भक्ति और साथ मिलकर जश्न मनाने का प्रतीक रहा है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि सिर्फ पूजा का समय नहीं, बल्कि लोगों को जोड़ने और समाज में एकता का संदेश देने का भी अवसर है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 02, 2025, 20:57 IST