Today LIVE: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया के ईआईए यूनिवर्सिटी में बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. राहुल ने कहा कि चीन ने नॉन-डेमोक्रेटिक सेटअप में प्रोडक्शन मॉडल खड़ा कर दुनिया को दिखा दिया है, लेकिन भारत ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि वह लोकतंत्र है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत चीन जैसी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता लोकतंत्र के भीतर हासिल कर सकता है. राहुल ने आगे कहा कि आरएसएस की विचारधारा ‘कायरता’ पर आधारित है और उसका तरीका कमजोर लोगों को पीटना है. उन्होंने सावरकर का हवाला देते हुए दावा किया कि उन्होंने अपनी किताब में मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का ज़िक्र गर्व से किया है. राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी ने उन पर सीधा हमला बोला.
October 2, 2025 20:49 IST
सावरकर पर राहुल की टिप्पणी को लेकर उद्धव पर भड़के शिंदे
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर पर टिप्पणी की और उद्धव चुपचाप सुनते रहे. शिंदे ने तंज कसते हुए कहा – ‘क्या यही तुम्हारा हिंदुत्व है?’ उन्होंने कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो ऐसे बयान स्वीकार करने वालों को उल्टा लटकाकर मिर्ची पाउडर डाल देते. शिंदे ने उद्धव को ‘डुप्लीकेट हिंदू’ करार दिया और कहा कि असली शिवसेना बालासाहेब की विचारधारा पर चलती है, न कि गठबंधन की मजबूरी पर.
October 2, 2025 19:36 IST
राहुल गांधी के आरएसएस-सावरकर वाले बयान पर इंडिया गठबंधन में ही विरोध
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरएसएस और सावरकर पर दिए बयान से इंडिया गठबंधन के भीतर ही असहमति की आवाजें उठने लगी हैं. शिवसेना (उद्धव) के नेता आनंद दुबे ने साफ कहा कि इस तरह की बयानबाजी से बीजेपी को ताकत मिलती है और गठबंधन को नुकसान होता है. आनंद दुबे ने कहा, ‘हम राहुल जी और इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं से निवेदन करते हैं कि आरएसएस और सावरकर पर टिप्पणी करने से बचें. बीजेपी को घेरने का काम करें, न कि उसे ताकत देने का.’ उन्होंने कहा कि लड़ाई इस तानाशाही सरकार के खिलाफ होनी चाहिए, ताकि लोगों को राहत और आजादी मिल सके. दुबे ने जोर देकर कहा कि इंडिया गठबंधन को संविधान की मर्यादा में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए. ऐसी कोई भी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए जिससे विपक्ष की एकता पर आंच आए और बीजेपी को फायदा मिले.
October 2, 2025 19:12 IST
अमित मालवीय का राहुल गांधी पर हमला, 'सोशल मीडिया का बुलबुला, विदेश जाकर देश का अपमान'
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सही हैं कि उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उनके फॉलोअर्स और व्यूज़ फर्जी तौर पर बढ़ाए जाते हैं. मालवीय ने तंज कसा कि हर बार चुनाव परिणाम आने पर यह बुलबुला फूट जाता है और राहुल की कथित लोकप्रियता की असलियत सामने आ जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बार-बार विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र और जनता को बदनाम करते हैं. मालवीय ने कहा कि राहुल को 90 से ज्यादा बार जनता ने नकारा है, फिर भी वे विदेशी एजेंसियों से भारतीय चुनावों में दखल की मांग करते हैं.
Once again, Rahul Gandhi goes abroad and runs down Indian democracy and her people, just because they have rejected him more than ninety times. In the run-up to 2024, the same man rushed to the world and sought the intervention of foreign agencies in Indian elections. Such a… pic.twitter.com/6Lrq98SP6Q
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 2, 2025
October 2, 2025 19:06 IST
पाकिस्तान में आतंक का तांडव: तीसरी तिमाही में हिंसा 46% बढ़ी, 901 की मौत
पाकिस्तान में आतंकवाद लगातार गहराता जा रहा है. 2025 की तीसरी तिमाही में हिंसा की घटनाओं में 46% की बढ़ोतरी हुई है. सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान आतंकवादी हमलों और ऑपरेशंस से जुड़ी 329 घटनाओं में 901 लोगों की जान गई और 599 घायल हुए. सबसे ज्यादा असर खैबर पख्तूनख्वा पर पड़ा, जहां 71% यानी 638 मौतें दर्ज की गईं. बलूचिस्तान में भी 230 से ज्यादा लोग मारे गए. रिपोर्ट कहती है कि देशभर की 96% आतंकी घटनाएं इन्हीं दो प्रांतों में हुईं. 901 मौतों में 516 आतंकवादी, 219 नागरिक और 166 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. ताजा हालात क्वेटा हमले से और बिगड़े, जिसमें 11 लोगों की जान गई.
October 2, 2025 18:11 IST
VIDEO: दिल्ली की लव-कुश रामलीला में रावण दहन से पहले बारिश बनी विलेन
दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला इस बार बारिश की मार झेलती नजर आई. मैदान में जमा दर्शक अचानक हुई तेज बरसात से बचने के लिए कुर्सियों का सहारा लेते दिखे. भीगते हुए भीड़ ने उत्साह कम नहीं होने दिया और मंचन देखने में डटी रही. पुरानी दिल्ली के लाल किला मैदान में हर साल भव्य स्तर पर यह रामलीला आयोजित होती है.
October 2, 2025 17:21 IST
Live News: दुर्गा पूजा के बीच बरसी आफत, बंगाल में भारी बारिश से विजयादशमी का रंग फीका
पश्चिम बंगाल में विजयादशमी के दिन उत्सव की रौनक बारिश ने कम कर दी. गुरुवार को राज्य के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई, जिससे दुर्गा पूजा के अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रम प्रभावित हुए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव की वजह से छह अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण बंगाल और तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. गोपालपुर और पारादीप के बीच यह सिस्टम ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों को पार करेगा. कोलकाता, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर और झाड़ग्राम समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जैसे उत्तरी जिलों में भी अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी है क्योंकि तटवर्ती इलाकों में 55 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
October 2, 2025 17:19 IST
मुस्लिम लड़की ने तोड़ी परंपरा, केरल कलामंडलम में देगी कथकली प्रस्तुति
केरल के त्रिशूर में इतिहास बनने जा रहा है. केरल कलामंडलम की स्थापना के 95 साल बाद पहली बार एक मुस्लिम लड़की यहां कथकली नृत्य प्रस्तुत करने जा रही है. फोटोग्राफर निजाम अम्मास की 16 वर्षीय बेटी साबरी अपने साथियों के साथ मंच पर उतरेगी और ‘कृष्ण वेषम’ में परफॉर्म करेगी. साबरी ने कहा कि यह उसका सपना था और अब वह सच हो रहा है. वह दिनभर अभ्यास करती है और कथकली को ही अपना करियर बनाना चाहती है. उसने कहा कि उसे कथकली का जटिल मेकअप ‘चुट्टी’ सीखने में भी खास दिलचस्पी है.
साबरी 2021 में जब संस्थान ने लड़कियों के लिए दरवाजे खोले, तब दाखिला पाने वाली पहली मुस्लिम छात्रा बनी. शुरू में उम्र के कारण उसका आवेदन खारिज हुआ, लेकिन एक प्रशिक्षक की सिफारिश पर उसे दाखिला मिल गया. उसके पिता निजाम कहते हैं कि बेटी की जिज्ञासा और जुनून ने ही यह रास्ता बनाया. (PTI)
October 2, 2025 16:58 IST
राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार
जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों पर कहा, ‘राहुल गांधी बिना पढ़े कुछ भी अनर्गल बोल देते हैं, किसी भी राजनेता, खासकर विपक्ष के नेता को बिना पूरी जानकारी के कोई बयान नहीं देना चाहिए. लेकिन उन्होंने विदेश में जाकर अज्ञानता में जो कहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.’
October 2, 2025 15:33 IST
LIVE: ओडिशा सीएम ने गांधी जयंती पर खरीदे हैंडलूम उत्पाद
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गांधी जयंती पर भुवनेश्वर के बोयनिका से हथकरघा उत्पाद खरीदे और लोगों से स्थानीय कारीगरों का समर्थन करने और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को अपनाने का आग्रह किया.
On Gandhi Jayanti, Odisha CM Mohan Charan Majhi purchased handloom products from Boyanika in Bhubaneswar, urging people to support local artisans & embrace the spirit of ‘Vocal for Local’.
(Pics Source: Chief Minister’s Office) pic.twitter.com/FBEvrmfc9t
— ANI (@ANI) October 2, 2025
October 2, 2025 15:19 IST
त्रिपुरा CM माणिक साहा बोले, मां दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक
अगरतला में दशमी के अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मां दुर्गा की विदाई पर भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि दशहरा अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक है और त्रिपुरा में यह पर्व वर्षों से बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है. सीएम साहा ने कहा, ‘आज बहुत ही शुभ दिन है. हम सभी जानते हैं कि मां दुर्गा बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में आती हैं. एक तरफ मां के जाने का दुःख है, तो दूसरी तरफ सत्य की जीत की खुशी है.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे पीएम देश को आगे ले जा रहे हैं, वैसे ही राज्य सरकार भी त्रिपुरा को विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है. साहा ने संकल्प दोहराया कि ‘हम एक त्रिपुरा-श्रेष्ठ त्रिपुरा और एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाएंगे.’ उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि की कामना भी की.
October 2, 2025 14:56 IST
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जा सकेंगे सिख श्रद्धालु, सरकार ने दी इजाजत
केंद्र सरकार ने नवंबर में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से पहले सरकार ने इस यात्रा को मंजूरी नहीं दी थी. बताया जाता है कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के बाद यह यात्रा बंद कर दी गई थी. अब हालात की समीक्षा के बाद केंद्र ने जत्थे को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद सिख श्रद्धालु ननकाना साहिब समेत अन्य पवित्र गुरुद्वारों में जाकर गुरु नानक देव जी की जयंती पर मत्था टेक सकेंगे.
October 2, 2025 13:33 IST
गोधरा में दशहरे के दिन बुलडोजर एक्शन, हटाए गए 35 अवैध कब्जे
गुजरात के गोधरा में प्रशासन ने दशहरे के दिन अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई करते हुए तलावड़ी इलाके में लगभग 35 कब्जों को हटाया. जानकारी के मुताबिक, जिन निर्माणों को हटाया गया है, वे मार्च में भमैया गांव के शिव मंदिर में तोड़फोड़ और चोरी के आरोपियों द्वारा लगाए गए थे. प्रशासन ने कहा कि यह कार्रवाई असामाजिक तत्वों के कब्जे हटाने के लिए की गई है.
डिमॉलिशन अभियान के दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी ताकि किसी भी तरह की अशांति न फैले. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जों को हटाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.
October 2, 2025 13:09 IST
हर परिवार साल में खरीदे 5000 रुपये के खादी उत्पाद- अमित शाह की अपील
गांधी जयंती के अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों से अपील की है कि हर भारतीय परिवार साल में कम से कम 5,000 रुपये के खादी उत्पाद खरीदे.
अमित शाह ने कहा कि खादी और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती देगा. उन्होंने कहा, ‘यदि हर भारतीय परिवार साल में 5,000 रुपये का खादी खरीदता है तो लाखों बुनकरों, कारीगरों और ग्रामीण परिवारों को आजीविका मिलेगी. यह महात्मा गांधी के विचारों को साकार करेगा.’
October 2, 2025 12:55 IST
स्वतंत्रता आंदोलन को खादी और स्वदेशी से अलग नहीं कर सकते... गांधी जयंती पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘यह महात्मा गांधी ही थे जिन्होंने भारत की आत्मा को पहचाना. उन्होंने भारत के लोगों को जागरूक कर उन्हें अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा किया… एक तरह से हम स्वतंत्रता आंदोलन को खादी और स्वदेशी से अलग नहीं कर सकते. उस समय भारत अंग्रेजी कपड़ा मिलों का बाजार था. देश को स्वदेशी और खादी की अवधारणा से परिचित कराकर, महात्मा गांधी ने न केवल स्वतंत्रता आंदोलन को गति दी, बल्कि कई गरीब लोगों के जीवन में रोशनी भी लाई. लंबे समय तक खादी और स्वदेशी दोनों को भुला दिया गया था. 2003 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उन्होंने गुजरात में खादी को पुनर्जीवित करने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया… 2014 से आज तक खादी सैकड़ों गुना बढ़ गई है. आज कारोबार 1.7 अरब रुपये तक पहुँच गया है. मेरा मानना है कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.’
October 2, 2025 11:50 IST
दिल्ली पहुंचे कर्नाटक के खानाबदोश, जंतर मंतर पर किया विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को कर्नाटक के खानाबदोश और ‘अस्पृश्य’ कहे जाने वाले समुदायों के हजारों लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे. यह प्रदर्शन कर्नाटक की अस्पृश्य खानाबदोश समुदायों के महासंघ की ओर से आयोजित किया गया, जो 59 समुदायों का प्रतिनिधित्व करता है. इन समुदायों की आजीविका आज भी ज्यादातर भीख मांगने, सड़क कलाओं और घुमंतू श्रम पर निर्भर है.
प्रदर्शनकारी दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करना चाहते थे. हालांकि, उनके मुताबिक अभी तक उन्हें समय नहीं मिल पाया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राहुल गांधी फिलहाल विदेश दौरे पर हैं, जबकि खड़गे की तबीयत खराब होने के कारण वे उपलब्ध नहीं हैं.
महासंघ के स्थानीय नेता संदीप दास ने कहा कि, ‘दिल्ली में यह प्रदर्शन कर्नाटक में अनुसूचित जाति (एससी) के भीतर आंतरिक आरक्षण की लड़ाई का नया अध्याय है.’
October 2, 2025 11:27 IST
राजनाथ सिंह ने वियजादशमी पर की शस्त्र पूजा, कहा- ये धर्म की स्थापना का साधन...
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी 2025 के अवसर पर लक्की नाला सैन्य चौकी में बहु-एजेंसी क्षमता अभ्यास और उसके बाद शस्त्र पूजन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘ये भारतीय संस्कृति है कि जहां किसान हल की पूजा करता है लोहार अपने औजार के सामने हाथ जोड़ता है. विद्यार्थी अपने पुस्तकों को अपने मस्तक से लगाता है…हमारे यहां हथियारों को कभी भी केवल हिंसा का साधन नहीं माना गया है हमारे लिए शस्त्र केवल एक हथियार नहीं है बल्कि हम मानते हैं कि ये शस्त्र धर्म की स्थापना करने के लिए साधन है….जब हम शस्त्र की पूजा करते हैं तो उसके साथ ही ये संकल्प लेते हैं कि इस शक्ति का प्रयोग केवल धर्म और न्याय की रक्षा के लिए किया जाएगा.’
October 2, 2025 11:04 IST
पीएम मोदी ने खरगे से की बात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के स्वास्थ्य को लेकर उनसे फोन पर बातचीत की. उन्होंने खरगे का हालचाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘खरगे जी से बात की. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करता हूं.’
गौरतलब है कि खरगे को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है.
October 2, 2025 10:38 IST
बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने भाईचारे की प्रेरणा देते रहेंगे- महात्मा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सत्य, अहिंसा और सौहार्द के सिद्धांतों से भारत को एकजुट करने वाले बापू के आदर्श हमें नफरत के सामने शांति, भाईचारे, सच्चाई और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें सादर नमन.’
October 2, 2025 10:30 IST
'डंकी रूट' केस में NIA की बड़ी कार्रवाई, अवैध मानव तस्करी के 2 और आरोपी चार्जशीटेड
‘डंकी’ रूट के जरिये अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका भेजने वाले मानव तस्करी गिरोह के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने इस मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
चार्जशीट किए गए आरोपियों में सनी (निवासी- धर्मशाला, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) और शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी (निवासी- पीरागढ़ी, नई दिल्ली) शामिल हैं. दोनों पर अवैध मानव तस्करी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं.
NIA ने बताया कि दोनों आरोपियों को जुलाई 2025 में गिरफ्तार किया गया था. इससे करीब तीन महीने पहले इस केस के मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी को नई दिल्ली के तिलक नगर से पकड़ा गया था.
NIA की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने युवाओं को झूठे वादों और भारी रकम लेकर अवैध तरीके से ‘डंकी रूट’ से अमेरिका भेजने की कोशिश की थी. इस रैकेट के तार देश के कई राज्यों से जुड़े होने की बात सामने आई है.
October 2, 2025 09:48 IST
विजयादशमी पर केरल में हुआ विद्यारंभम समारोह
विजयादशमी के अवसर पर पूजापुरा स्थित सरस्वती देवी मंदिर में विद्यारंभम समारोह का आयोजन किया गया.