चिदंबरम के बयान से कांग्रेस में तूफान, 250 KG RDX कहां से आया? अब तक पता नहीं

2 days ago

Last Updated:September 30, 2025, 21:09 IST

चिदंबरम के बयान से कांग्रेस में तूफान, 250 KG RDX कहां से आया? अब तक पता नहींमुंबई आतंकी हमले पर चिदंबरम के बयान से हंगामा खड़ा हो गया है. (फाइल फोटो)

मुंबई. पूर्व की यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे पी. चिदंबरम के 26/11 मुंबई आतंकी हमले पर दिए हालिया बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. उनके बयान के बाद कांग्रेस नेताओं के लिए असहज की स्थिति पैदा हो गई है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने चिदंबरम के बयान को ‘खोखला’ बताते हुए कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “चिदंबरम जी ने क्या कहा, यह मुझे तो नहीं पता, लेकिन वे 26/11 के समय केंद्र सरकार में हमारे नेता ही थे. हम सिर्फ दिखावे के लिए बातें नहीं करते.”

उन्होंने 2008 के मुंबई हमले की भयावहता को याद करते हुए कहा, “250 किलो आरडीएक्स के साथ कई जवान शहीद हुए. यह कौन लाया, कहां से आया, अब तक पूरी तरह साफ नहीं हुआ. पहलगाम हमले को ढूंढने में कितना समय लगा, और उसके असली स्रोत तक की बातें स्पष्ट नहीं हुईं.”

वडेट्टीवार ने चिदंबरम के बयान को ‘मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने’ की कोशिश बताया. उन्होंने कहा, “किसी ऑपरेशन या भारत-पाक मैच जैसी घटनाओं का पैसा कमाने के नए धंधे की तरह इस्तेमाल करना गलत है. कांग्रेस का इतिहास और देश के लिए किए गए काम, जैसे लाहौर तक कौन गया या बांग्लादेश के विभाजन में किसका योगदान था, ये अलग बातें हैं. लेकिन गंभीर मुद्दों पर केवल खाली दावे करना और दिखावा करना ठीक नहीं. हमें स्वाभिमान के साथ तथ्यों पर बात करनी चाहिए.”

बता दें कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के 17 साल बाद पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने खुलासा किया कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई थी, लेकिन अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण इसे टाल दिया गया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात कर युद्ध न करने की सलाह दी थी. भाजपा ने चिदंबरम के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और तत्कालीन यूपीए सरकार की कमजोर नीति का सबूत बताया.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

September 30, 2025, 21:09 IST

homenation

चिदंबरम के बयान से कांग्रेस में तूफान, 250 KG RDX कहां से आया? अब तक पता नहीं

Read Full Article at Source