होली का मजा कहीं सजा न बन जाए! यहां पानी भरा गुब्बारा उछाला तो पहुंच जाओगे जेल

1 month ago

Last Updated:March 12, 2025, 11:22 IST

Holi Safety Rules: होली पर ट्रेन यात्रियों पर गुब्बारे फेंकने पर रेलवे पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. धारा 125 के तहत 2,500 रुपये जुर्माना और तीन महीने की जेल हो सकती है.

होली का मजा कहीं सजा न बन जाए! यहां पानी भरा गुब्बारा उछाला तो पहुंच जाओगे जेल

होली पर ट्रेन यात्रियों पर गुब्बारे फेंकने पर सख्त कार्रवाई

हाइलाइट्स

ट्रेन यात्रियों पर गुब्बारे फेंकने पर 2,500 रुपये जुर्माना और जेल होगी.सायन, वडाला, कुर्ला, बांद्रा, माहिम में विशेष सतर्कता बरती जाएगी.रेलवे पुलिस ने पटरियों के पास जागरूकता अभियान शुरू किया.

मुंबई: ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों पर गुब्बारे या प्लास्टिक की थैलियां फेंकने पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. होली के दौरान अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं. जी हां, अगर कोई यात्री पर पानी से भरे गुब्बारे या प्लास्टिक की थैलियां फेंकते हुए पकड़ा गया, तो भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 के तहत उसे 2,500 रुपये का जुर्माना और तीन महीने तक की जेल हो सकती है. रेलवे पुलिस ने यह चेतावनी दी है.

मुरेलवे प्रशासन ने सायन, वडाला, कुर्ला, बांद्रा और माहिम जैसे संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने का फैसला किया है. रेलवे पुलिस ने पटरियों के पास रहने वालों के बीच जागरूकता अभियान भी शुरू किया है.

होली के समय विशेष सतर्कता
बता दें कि रेलवे के सायन, वडाला, कुर्ला (मध्य रेलवे) और बांद्रा, माहिम (पश्चिम रेलवे) इन इलाकों में यात्रियों पर गुब्बारे फेंकने की घटनाएं ज्यादा होती हैं. इसलिए इन जगहों पर विशेष नजर रखी जाएगी. रेलवे प्रशासन और रेलवे पुलिस ने मिलकर पटरियों के पास की बस्तियों में जागरूकता अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत नागरिकों से होली मनाते समय यात्रियों को परेशान न करने की अपील की जा रही है.

वाह! गाय के गोबर से बनी लकड़ी से होलिका दहन, न पेड़ कटेगा, न प्रदूषण होगा! सूरत ने दी पूरे देश को नई सीख

रेलवे अधिकारियों की अपील
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि होली खुशी का त्योहार है, लेकिन रंगों का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना जरूरी है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए हम विभिन्न उपाय कर रहे हैं.

रेलवे पुलिस निरीक्षक अनिल कदम ने कहा कि रेलवे यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाले असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. होली मनाते समय यात्रियों को परेशानी न हो, इसका हम पूरा ध्यान रखेंगे. होली का त्योहार खुशी से मनाएं, लेकिन दूसरों को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें. रेलवे यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और अन्य यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखें.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 12, 2025, 11:22 IST

homenation

होली का मजा कहीं सजा न बन जाए! यहां पानी भरा गुब्बारा उछाला तो पहुंच जाओगे जेल

Read Full Article at Source