मुर्शीदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण का मुद्दा फिर से गरमाया है. टीएमसी से निलंबित हुमायूं कबीर ने सवाल उठाया कि 72% मुस्लिम आबादी वाले इलाके में मस्जिद बनाने में क्या समस्या है. वहीं, टीएमसी के अभिषेक बेनर्जी ने कहा कि सिर्फ घोषणा से मस्जिद निर्माण तय नहीं होता और इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दी थी, लेकिन वह आबादी के हिसाब से पर्याप्त नहीं थी. हुमायूं कबीर ने यह भी कहा कि मुर्शीदाबाद में मुस्लिम आबादी के अनुपात को देखते हुए मस्जिद बन सकती है और मंदिर-मस्जिद निर्माण की राजनीति दोनों पार्टियों में समान रूप से नजर आती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

