Last Updated:December 28, 2025, 13:04 IST
UPSC Story, IAS Love Story: सोशल मीडिया पर एक आईएएस अफसर की फोटो खूब वायरल हो रही है. राजस्थान के मूल निवासी आईएएस विकास मरमत ने हाल ही में आईआरएस अफसर प्रिया मीणा से सगाई की है. दोनों आईआईटी से पासआउट हैं.
IAS Love Story: दोनों सरकारी अफसर आईआईटी से पासआउट हैंनई दिल्ली (UPSC Story, IAS Love Story). यूपीएससी के गलियारों में अक्सर ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं जो केवल मेहमत ही नहीं, बल्कि प्रेरणा और प्रेम का भी संगम होती हैं. राजस्थान के 2 होनहार अफसरों- आईएएस विकास मरमत और आईआरएस प्रिया मीणा ने हाल ही में अपनी सगाई की घोषणा कर सुर्खियां बटोरी हैं. विकास मरमत 2019 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, वहीं प्रिया मीणा हाल ही में आईआरएस (इनकम टैक्स) के लिए चुनी गई हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इनमें विकास को अपनी मंगेतर के लिए घुटनों पर बैठकर प्रेम का इजहार करते देखा जा सकता है. यह जोड़ी न केवल अपनी लव स्टोरी के लिए, बल्कि खास एजुकेशनल बैकग्राउंड और यूपीएससी के कठिन सफर के लिए भी जानी जाती है. दोनों ही राजस्थान के रहने वाले हैं और उन्होंने देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी से पढ़ाई की है. विकास ने अपनी पोस्ट में इस मिलन को ‘नियति’ बताया है, जिसने परंपराओं और प्यार के साथ उन्हें संपूर्ण किया है.
Vikas Marmat IAS: आईआईटी कानपुर से आईएएस तक का सफर
विकास मरमत राजस्थान के रहने वाले हैं. उन्होंने IIT कानपुर से बीटेक किया है. इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी सिविल सेवा की राह चुनी और अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर प्रतिभा का लोहा मनवाया. विकास ने यूपीएससी 2018 में 473वीं रैंक हासिल की थी. आंध्र प्रदेश कैडर में पोस्टेड विकास इन दिनों आंध्र प्रदेश में कुप्पम क्षेत्र विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं. इससे पहले वह नेल्लोर के नगर आयुक्त भी रह चुके हैं. उन्हें हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘विजन 2047’ पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया जा चुका है.
Priya Meena IRS: संघर्ष और सफलता की मिसाल
प्रिया मीणा राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल से 12वीं के बाद उन्होंने IIT दिल्ली से बीटेक और एमटेक की डुअल डिग्री हासिल की. प्रिया का यूपीएससी सफर आसान नहीं था. उन्होंने कई प्रयासों और असफलताओं के बाद यह मुकाम हासिल किया. प्रिया ने साल 2024 में अपने छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 833वीं रैंक प्राप्त की. यूपीएससी में चयन से पहले प्रिया RBI में मैनेजर के पद पर काम कर चुकी हैं. उनका चयन IRS – Income Tax के लिए हुआ है. 2021 की परीक्षा में उन्होंने 548वीं रैंक हासिल की थी.
सोशल मीडिया पर खूब लूटी वाहवाही
आईएएस विकास मरमत और आईआरएस प्रिया मीणा की कपल फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों ने 11 दिसंबर 2025 को अपनी भव्य सगाई की खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. आईएएस विकास ने सगाई की तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि उनका प्रेम ‘शिव-पार्वती’ जैसा है और उनका मिलन नियति ने करवाया है. प्रिया ने इस मौके पर गुलाबी रंग का राजस्थानी टच वाला पारंपरिक लहंगा पहना था, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही हैं.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
December 28, 2025, 13:04 IST

1 hour ago
