LIVE: 'नए जोश के साथ अगले साल मिलते हैं', 2025 के आखिरी मन की बात में PM

1 hour ago

Last Updated:December 28, 2025, 11:32 IST

Mann Ki Baat LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात का 129वां एपीसोड को संबोधित किया. यह इस साल का अंतिम संबोधन होगा. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर स्पेस, नारी शक्ति और खेल में भारत की चुनौतियों की बात की. साथ ही उन्होंने कश्मीर के ग्लोरी की बात की. उन्होंने आने वाले साल के लिए भारतीय जनता को शुकामनाएं दी.

 'नए जोश के साथ अगले साल मिलते हैं', 2025 के आखिरी मन की बात में PMपीएम मोदी मन की बात के 129 वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं

Mann Ki Baat 129th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात को संबोधित कर रहे हैं. ये इस साल का अंतिम मन की बात का एपिसोड है. वे इस साल की भारत की चुनौतियों और उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं. यह प्रोग्राम पूरे आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क, AIR News वेबसाइट और Newsonair मोबाइल ऐप पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसे AIR News, DD News, PMO और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के YouTube चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. आकाशवाणी हिंदी ब्रॉडकास्ट के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में प्रोग्राम ब्रॉडकास्ट करेगा.

मन की बात में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कई युवा मुझसे पूछते हैं कि वे अपने आइडिया का प्रेजेंटेशन मुझे कैसे दे सकते हैं? युवाओं की इस जिज्ञासा का समाधान ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ है… अगले महीने की 12 तारीख को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाएगा। उसी दिन ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ भी ऑर्गनाइज़ किया जाएगा, और मैं भी उसमें ज़रूर हिस्सा लूंगा… मुझे इस इवेंट का इंतज़ार है।”

‘जहां चाह, वहां राह’ के जीता-जागता उदाहरण हैं ये मणिपुर का युवा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा एक पुरानी कहावत ‘जहां चाह, वहां राह’ को नॉर्थ ईस्ट के एक युवा ने कर दिखाया है. उन्होंने मणिपुर के एक युवा मोइरांगथेम सेठ की चर्चा की. पीएम मोदी ने बताया, “उनकी उम्र 40 साल से भी कम है. मोइरांगथेम जी मणिपुर के जिस दूर-सुदूर क्षेत्र में रहते थे वहां बिजली की बड़ी समस्या थी. इस चुनौती से निपटने के लिए उन्होंने लोकल सॉल्यूशन पर जोर दिया. उन्हें ये मिला. ये सॉल्यूशन सोलर पावर था. बता दें कि सरकार भी सोलर पावर पर 80 हजार का सब्सिडी दे रही है.

स्वदेशी प्रोडक्ट्स के लिए लोगों में बहुत उत्साह- पीएम मोदी

मन की बात के 129वें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आस्था, संस्कृति और भारत की अनोखी विरासत, सब 2025 में एक साथ दिखे. साल की शुरुआत में प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. साल के आखिर में अयोध्या में राम मंदिर में झंडा फहराने की रस्म ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों ने स्वदेशी प्रोडक्ट्स के लिए भी बहुत उत्साह दिखाया. लोग सिर्फ़ भारतीय की मेहनत से बने सामान ही खरीद रहे हैं. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 2025 ने भारत को और भी ज़्यादा आत्मविश्वास दिया है.’

भारत में चीतों की संख्या अब 30 से ज़्यादा हो गई है- पीएम मोदी

मन की बात के 129वें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने साइंस और स्पेस के फील्ड में भी बड़ी छलांग लगाई है. शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. पर्यावरण सुरक्षा और वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन से जुड़ी कई पहलों ने भी 2025 को खास बनाया. भारत में चीतों की संख्या अब 30 से ज़्यादा हो गई है.’

खेल के हर फिल्ड में तिरंगा का परचम लहराया- पीएम मोदी ने क्रिकेट से लेकर स्पोर्ट्स के हर सेक्शन का किया जिक्र

मन की बात के 129वें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘2025 स्पोर्ट्स के लिहाज़ से भी एक यादगार साल था. हमारी मेन्स क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती. विमेंस क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता. भारत की बेटियों ने विमेंस ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया… वर्ल्ड चैंपियनशिप में कई मेडल जीतकर पैरा-एथलीट्स ने साबित कर दिया कि कोई भी रुकावट पक्के इरादे को नहीं रोक सकती.’

ब्लाइंड क्रिकेट टीम के साथ पीएम मोदी.
महिला क्रिकेट टीम के साथ पीएम मोदी.
भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम को पीएम मोदी ने मन की बात में बधाई दी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम का जिक्र किया.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मन की बात के 129वें एपिसोड में ऑपरेशन सिंदूर, खेल और स्पेस में भारत की उपलब्धियों की बात की. उन्होंने कहा, ‘इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया. दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता.’ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दुनिया के हर कोने से भारत माता के प्रति प्रेम और समर्पण की तस्वीरें सामने आईं… यही भावना ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर भी देखने को मिली…’

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 28, 2025, 10:59 IST

homenation

LIVE: 'नए जोश के साथ अगले साल मिलते हैं', 2025 के आखिरी मन की बात में PM

Read Full Article at Source