टीएस ने दिग्विजय सिंह का किया समर्थन, बोले- राहुल ने 8 साल पहले कही थी यही बात

1 hour ago

Last Updated:December 28, 2025, 13:22 IST

TS Singhdeo On Digvijay Singh Statement: कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने दिग्विजय सिंह के संगठनात्मक सुधार के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ने राहुल गांधी की पुरानी बात को दोहराई है. आठ साल पहले ही राहुल गांधी ने यह बात कही थी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता से जुड़ने की अपील की.

टीएस ने दिग्विजय सिंह का किया समर्थन, बोले- राहुल ने 8 साल पहले कही थी यही बातकांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंहदेव ने दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने पार्टी में संगठनात्मक सुधारों पर दिग्विजय सिंह के हालिया बयान का खुलकर समर्थन किया है. सिंहदेव ने कहा कि दिग्विजय सिंह जो कह रहे हैं, वह राहुल गांधी ने आठ साल पहले ही एक बैठक में उठाया था. उन्होंने आरएसएस के प्रचारतंत्र का उदाहरण देते हुए कांग्रेस को चिंतन की जरूरत बताई और कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचने की अपील की. यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस हाल के चुनावों में हार के बाद आत्ममंथन कर रही है.

टी एस सिंहदेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को मौका दिया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का उदाहरण दिया, जो सामाजिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं, फिर भी पार्टी के सर्वोच्च पद पर हैं. सिंहदेव ने कहा कि खरगे जी मोदी जी से भी सामाजिक स्थिति में कमजोर थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया. यह दिखाता है कि पार्टी में योग्यता और समर्पण को महत्व दिया जाता है.

उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पार्टी अब सिर्फ 99 सीटों पर सिमट गई है और केवल तीन राज्यों में सरकार है, जबकि एक समय में ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस की सत्ता थी. दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस को चिंतन की जरूरत है. बीजेपी को कांग्रेस से अधिक वोट मिल रहा है, यह सोचने का विषय है. उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि संघ का प्रचारतंत्र घर-घर जाकर दूषित मानसिकता फैला रहा है. कुछ लोग एक-एक घर पहुंचकर दूषित विचारधारा फैलाते हैं. आरएसएस के कार्यकर्ता हर घर जाकर प्रचार करते हैं और देश के वातावरण को खराब कर रहे हैं.

लोगों तक पहुंचना होगा

सिंहदेव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीख लेने की अपील की कि उन्हें भी लोगों तक पहुंचना होगा, विश्वास जीतना होगा और विचारधारा को फैलाना होगा. सिंहदेव ने विशेष रूप से राहुल गांधी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जो कह रहे हैं, वह राहुल गांधी ने आठ साल पहले एक बैठक में कहा था. राहुल ने पूछा था कि आपमें से कितने लोग अपने पोलिंग बूथ के हर घर में गए हैं.

यह बयान कांग्रेस के अंदरूनी सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. सिंहदेव ने जोर दिया कि गैप को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय होना पड़ेगा. लोगों तक जाना पड़ेगा, विश्वास जीतना होगा और विचार को फैलाना होगा.

कांग्रेस में यह बहस हाल के लोकसभा चुनावों के बाद तेज हुई है, जहां पार्टी को उम्मीद से कम सीटें मिलीं. दिग्विजय सिंह ने हाल ही में पार्टी संगठन में बदलाव की मांग की थी, जिस पर सिंहदेव का समर्थन मिलना महत्वपूर्ण है.

सिंहदेव छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रमुख चेहरे हैं. उन्होंने पार्टी की एकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दी है और खरगे जैसे नेता इसका प्रमाण हैं. यह बयान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर सकता है, खासकर उन राज्यों में जहां पार्टी कमजोर हो रही है.

First Published :

December 28, 2025, 13:22 IST

homenation

टीएस ने दिग्विजय सिंह का किया समर्थन, बोले- राहुल ने 8 साल पहले कही थी यही बात

Read Full Article at Source