Last Updated:December 28, 2025, 13:30 IST

West Bengal CEO Security: पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल को Y+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मुहैया कराने का आदेश दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल को विशेष सुरक्षा देने का आदेश जारी किया गया है. अब सीआईएसएफ के जवान चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. खुफिया विभाग की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का निर्देश जारी किया गया है. शनिवार 27 दिसंबर 2025 से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत सुनवाई की प्रक्रिया शुरू होते ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी है. बता दें कि SIR को लेकर बंगाल में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ. सत्तारूढ़ टीएमसी की मुखिया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद विरोध की कमान संभाली थी. उनका आरोप है कि SIR के जरिये वैध वोटर्स का नाम काटने की कवायद है. हालांकि, चुनाव आयोग ने टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों के आरोपों को निराधार बताते हुए उसे खारिज किया है. पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 13:25 IST

2 hours ago
