Last Updated:July 30, 2025, 19:35 IST
Odisha Crime News: ओडिशा के मयूरभंज में पति ने सुलह के बहाने पत्नी और सास को बुलाकर पत्थर से मार डाला. फिर शवों को नींबू के बगीचे में दफनाकर केले के पेड़ लगा दिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हाइलाइट्स
ओडिशा में पति ने पत्नी और सास की हत्या की.शवों को नींबू के बगीचे में दफनाकर केले लगाए.गांववालों की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार.Odisha Crime News: ओडिशा के मयूरभंज जिले से ऐसी खबर सामने आई है, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है. मामला सिर्फ एक पारिवारिक झगड़े का नहीं था बल्कि उस इंसान के भीतर छिपी हैवानियत का था, जिसने सुलह के बहाने अपनी पत्नी और सास को घर बुलाया और फिर रातों-रात उनकी जिंदगी ही खत्म कर दी.
पुलिस के अनुसार, आरोपी देबाशीष पात्रा और उसकी पत्नी सोनाली डालाल (23) के बीच काफी समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था. इसी तनाव को सुलझाने के लिए सोनाली की मां सुमति डालाल 12 जुलाई को अपनी बेटी को लेकर फिर से सुलह के इरादे से दामाद के घर पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि पात्रा ने सास को भी बेहद विनम्रता से बुलाया और पत्नी को भी वापस आने के लिए राजी किया. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह आमंत्रण मौत का न्यौता बन जाएगा.
बर्बरता यहीं नहीं रुकी. रात के अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर, वह दोनों शवों को अपने घर के पीछे स्थित नींबू के बगीचे तक घसीट कर ले गया और वहीं एक गड्ढा खोदकर दोनों को दफना दिया. और ऊपर से केले के पेड़ लगा दिए, ताकि कोई शक न करे.
गुमशुदगी की चाल और गांववालों की सूझबूझ
हत्या के अगले ही दिन देबाशीष ने चालाकी से पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और ससुराल वालों को बताया कि सोनाली और उसकी मां उसे अपना बेटा सौंपकर मयूरभंज छोड़कर चली गई हैं. कुछ दिन तक वह अपने बेटे के साथ आम जिंदगी जीता रहा. लेकिन गांववालों को उसका व्यवहार और घर के पीछे लगा ताजे केले के पेड़ कुछ अजीब लगा.
किसी ने ध्यान दिया कि नींबू के बगीचे की मिट्टी ढीली और ताजा खुदी हुई थी. शक गहराया और पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस ने देबाशीष से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया और शवों की जगह भी बता दी.
पुलिस को मिलीं सड़ी-गली लाशें
पुलिस ने जब बगीचे की खुदाई की तो वहां से दोनों महिलाओं की सड़ी-गली हालत में लाशें बरामद हुईं. उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. देबाशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे की असली वजह की जांच की जा रही है.
गांव में पसरा सन्नाटा
इस जघन्य अपराध ने पूरे गांव को झकझोर दिया है. जो व्यक्ति सुलह के नाम पर अपनी पत्नी और सास को घर लाया, उसी ने सबसे घिनौनी मौत दी और बगीचे में दफन करके हरियाली की नकली परत चढ़ा दी. वहीं गांववाले अभी भी इस सच्चाई पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. कई लोगों ने इसे “इंसान के शरीर में छिपे राक्षस” का नाम दिया है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें