ट्रंप का बैकफायर! भारत पर टैरिफ लगाने से हर अमेरिकी को होगा लाखों का नुकसान

21 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 13:39 IST

Trump Tariff Effect on America : अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने भारत सहित तमाम देशों पर टैरिफ लगा तो दिया है, लेकिन इसका ज्‍यादा असर उनके ही नागरिकों पर पड़ने की आशंका है. येल यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया ...और पढ़ें

ट्रंप का बैकफायर! भारत पर टैरिफ लगाने से हर अमेरिकी को होगा लाखों का नुकसानट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में लाखों नौकरियां जाने का खतरा पैदा होगा.

हाइलाइट्स

टैरिफ से अमेरिकी नागरिकों को भारी नुकसान होगा.भारत पर टैरिफ से अमेरिकी महंगाई बढ़ेगी.येल यूनिवर्सिटी ने टैरिफ के असर की चेतावनी दी.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी जिद में इस कदर अंधे हो गए हैं कि उन्‍हें सही-गलत का अंतर ही नहीं पता चल रहा है. भारत पर टैरिफ लगाते समय वह भूल गए कि इसका ज्‍यादा असर अमेरिकी नागरिकों पर ही होगा. कमाई घटेगी, महंगाई बढ़ेगी और पहले से ही दबाव में चल रही अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था और सुस्‍त हो सकती है. यह दावा कोई और नहीं खुद अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी कर रही है. विश्‍वविद्यालय ने चेतावनी दी है कि ट्रंप के भारत और दक्षिण कोरिया जैसे देशों पर टैरिफ लगाने सबसे ज्‍यादा नुकसान अमेरिकी नागरिकों को उठाना पड़ेगा. इससे अमेरिका की जीडीपी भी सुस्‍त पड़ सकती है.

येल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के साथ ट्रंप ने रूस से तेल, गैस और हथियार खरीदने की वजह से पेनाल्‍टी लगाने की भी घोषणा की है. इस फैसले से हर अमेरिकी नागरिक की घरेलू कमाई पर 2,400 डॉलर (2.10 लाख रुपये) का असर पड़ेगा और उन्‍हें नुकसान उठाना पड़ेगा. यह नुकसान उनकी रोजमर्रा की जरूरतों वाले सामानों की कीमतें बढ़ने की वजह से होगा. इस टैरिफ से अमेरिका में सीधे तौर पर महंगाई बढ़ेगी. इस बात की भी बड़ी संभावना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अगर महंगाई थामने के लिए कोशिश नहीं की, तो आम आदमी पर सीधे तौर पर असर पड़ेगा.

किस वर्ग पर कितना पड़ेगा असर
येल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका के इतिहास में साल 1930 के बाद अब तक औसत टैरिफ 18.4 फीसदी ही रहा है और करीब 95 साल में पहली बार इतना ज्‍यादा टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप का यह ट्रेड वॉर निम्‍न आयवर्ग के से लेकर उच्‍च आयवर्ग तक असर डालेगा. लो-इनकम वाले अमेरिकी नागरिकों को औसतन 1,300 डॉलर (1.20 लाख रुपये) का नुकसान होगा, जबकि हाई-इनकम वाले नागरिकों को औसतन 5,000 डॉलर (करीब 4.5 लाख रुपये) का नुकसान हो सकता है.

किन प्रोडक्‍ट की बढ़ेंगी कीमतें
टैरिफ वॉर की वजह से अमेरिका में कई प्रोडक्‍ट की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी. चमड़े के प्रोडक्‍ट जैसे जूते और हैंडबैग की कीमतों में 40 फीसदी का उछाल आएगा तो कपड़े 38 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे. अन्‍य टेक्‍सटाइल का दाम भी 19 फीसदी तक बढ़ सकता है. खाने-पीने की चीजों के दाम 3.4 फीसदी तो उत्‍पादन होने वाली चीजें 7 फीसदी महंगी हो सकती हैं. कार खरीदने वालों को 12.3 फीसदी यानी करीब 5,900 डॉलर ज्‍यादा चुकाने होंगे. इसका मतलब है कि कार की कीमतें करीब 5 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी.

जॉब और ग्रोथ पर कितना असर
येल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट बताती है कि महंगाई बढ़ने से अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था पर व्‍यापक असर पड़ने की आशंका है. टैरिफ वॉर से अमेरिका में चालू वित्‍तवर्ष में ही 5 लाख से ज्‍यादा नौकरियां जा सकती हैं, जबकि यूएस जीडीपी की ग्रोथ रेट 0.5 फीसदी कम हो गई. बेरोजगारी दर में भी 0.30 फीसदी का उछाल आएगा. जाहिर है कि इस टैरिफ वॉर का ज्‍यादा खामियाजा अमेरिकियों को ही भुगतना पड़ सकता है.

टैरिफ से कितनी कमाई और कितना नुकसान
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेरिका के इस टैरिफ की वजह से अमेरिकी खजाने को साल 2025 में ही 167.7 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) का फायदा होगा, लेकिन हर अमेरिकी नागरिक पर 1,300 डॉलर (1.20 लाख रुपये) का अतिरिक्‍त टैक्‍स बोझ भी आ जाएगा. येल का कहना है कि ट्रैरिफ के पीछे ट्रंप की मंशा अमेरिका के व्‍यापार घाटे को कम करना है, लेकिन होगा इसका उल्टा और आयात बढ़ने से यह खाई और चौड़ी हो सकती है. यह अलग बात है कि भारत को इस टैरिफ से नुकसान होगा, लेकिन उसके मुकाबले अमेरिकियों पर ज्‍यादा असर पड़ेगा.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

ट्रंप का बैकफायर! भारत पर टैरिफ लगाने से हर अमेरिकी को होगा लाखों का नुकसान

Read Full Article at Source