हरियाणाः नमाज पढ़ने के बाद घर लौट से युवक की हत्या, 16 लोगों पर मर्डर का केस

17 hours ago

Last Updated:August 01, 2025, 11:06 IST

Haryana Nuh Murder: हरियाणा के नूंह जिले के तावडू में पुरानी रंजिश के चलते असगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 12 नामजद आरोपियों सहित चार अन्य पर केस दर्ज किया है. गांव में तनाव का माहौल है.

हरियाणाः नमाज पढ़ने के बाद घर लौट से युवक की हत्या, 16 लोगों पर मर्डर का केसमृतक के बड़े भाई जमशेद की शिकायत पर तावडू सदर थाना पुलिस ने मामले में 12 नामजद आरोपियों सहित चार अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है.

हाइलाइट्स

असगर की चाकू मारकर हत्या, 16 लोगों पर केस दर्जपुरानी रंजिश के चलते असगर की निर्मम हत्यागांव खरखड़ी में तनाव का माहौल, आरोपी फरार

मेवात. हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल अंतर्गत गांव खरखड़ी में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान असगर पुत्र चाहत ( 37) के रूप में हुई है. इस विवाद का मुख्य कारण बच्चों में एक मोबाइल को गायब होने को लेकर हुई कहासुनी को बताया जा रहा है.

मृतक के बड़े भाई जमशेद की शिकायत पर तावडू सदर थाना पुलिस ने मामले में 12 नामजद आरोपियों सहित चार अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार हैं. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पीड़ित जमशेद के अनुसार 30 जुलाई को शाम करीब 7 बजे उनका भाई असगर मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था. इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही जफरूदीन ने असगर पर छुरी से पेट पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद जफरूदीन के पुत्र इकरार ने असगर पर चाकू से कई वार किए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि जफरूदीन और इकरार ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों, जिनमें हकमुदीन, रजाक, समसुदीन, साबिर, फारूक, हनीफ, जीनत, नूरनिशा, नदीम, मौहम्मद खां और 4 – 5 अन्य को भी बुला लिया बुलाया. जिन्होंने तेज धारदार हथियारों, लाठी और डंडों से असगर पर हमला किया. इसके परिणाम स्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शोर शराबा होने पर मृतक का भाई अकबर व उसकी पत्नी आयशा सहित परिवार सदस्य बचाव के लिए पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया. जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की दो टीमें मौके पर पहुंचीं. मृतक असगर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जमशेद की शिकायत के आधार पर  जफरूदीन, इकरार, हकमुदीन, रजाक, समसुदीन, साबिर, फारूक, हनीफ, जीनत, नूरनिशा, नदीम, मौहम्मद खां और 4 – 5 अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.इस हत्याकांड के बाद गांव खरखड़ी में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

बच्चों को लेकर भिड़ गए थे दो पक्ष

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक यह रंजिश परिवार के बच्चों में एक मोबाइल के गुम होने के कारण हुई थी. बुधवार को इसको लेकर बच्चों में ही विवाद हुआ था, जिसमें बड़े भी शामिल हो गए. फिलहाल पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उनकी पत्नी और अन्य परिजन सदमे में हैं. मृतक के भाई जमशेद ने पुलिस से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी मुख्यालय हरिंदर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

August 01, 2025, 11:06 IST

homeharyana

हरियाणाः नमाज पढ़ने के बाद घर लौट से युवक की हत्या, 16 लोगों पर मर्डर का केस

Read Full Article at Source