Live now
Last Updated:August 01, 2025, 09:54 IST
Today Live: संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से लगातार खलल डाली जा रही है. बिहार में चल रहे SIR पर बहस की मांग को लेकर गतिरोध जारी है. संसद परिसर में भी विरोधी दलों के नेताओं की ओर से प्रदर्शन...और पढ़ें

संसद का मानसून सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है.
Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तारीफ की है. पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि उमर अब्दुल्ला के कदम से एकता को बढ़ावा मिलेगा. सीएम उमर अब्दुल्ला गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की तारीफ की. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा एकता का महत्वपूर्ण संदेश देती है. प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम उमर अब्दुल्ला के सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि कश्मीर से केवड़िया. उमर अब्दुल्ला को साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ते और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाते देखकर बहुत अच्छा लगा. उनकी यह यात्रा एकता का एक महत्वपूर्ण संदेश देती है और हमारे साथी भारतीयों को भारत के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करने के लिए प्रेरित करेगी.
संसद का मानसून सत्र अभी तक हंगामेदार रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बाद संसद के दोनों सदनों में फिर से हंगामा शुरू हो गया. गुरुवार को भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. इस वजह से संसद की कार्यवाही सुचारू तरीके से नहीं चल सकी. सदन की कार्यवाही को बार-बार रोकना पड़ा और आखिरकार दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब विपक्षी दलों के सदस्य बिहार में वोटर लिस्ट के संशोधन को लेकर चला जा रहे SIR अभियान पर डिबेट की मांग कर रहे हैं. इस पर चुनाव आयोग पहले ही पक्ष रख चुका है. सुप्रीम कोर्ट में भी इसपर सुनवाई चल रही है.
अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को टाला
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली सरकार ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है. अब यह टैरिफ 1 अगस्त की बजाय 7 अगस्त से प्रभावी होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 92 देशों पर नए टैरिफ लगा दिए हैं. ये 7 अगस्त से लागू होंगे. इसमें भारत पर 25 फीसदी और पाकिस्तान पर 19 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. साउथ एशिया में सबसे कम टैरिफ पाकिस्तान पर लगाया गया है; पहले ये 29 फीसदी था. दुनियाभर में सबसे ज्यादा टैरिफ सीरिया पर लगाया गया है, जो 41 प्रतिशत है. लिस्ट में चीन का नाम शामिल नहीं है. ट्रंप ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन 7 दिन बाद ही इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. कुछ दिनों बाद 31 जुलाई तक का समय दिया था. फिर 90 दिनों में 90 सौदे कराने का टारगेट रखा गया था. हालांकि, इस बीच अमेरिका का महज 7 देशों से समझौता हो पाया.
राष्ट्रीय हित की रक्षा
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नए टैरिफ की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘भारत हमेशा से रूस से अधिकांश सैन्य आपूर्ति खरीदता आया है और अब चीन के साथ मिलकर रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार बन गया है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने की उम्मीद कर रही है, भारत का यह रुख उचित नहीं है. ये चीजें अच्छी नहीं हैं.’ ट्रंप ने आगे कहा कि इसलिए भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा और इन कारणों को लेकर उसे एक अतिरिक्त जुर्माना भी भुगतना होगा. वहीं, ट्रंप के इस ऐलान पर भारत ने कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 09:54 IST