बॉयफ्रेंड संग जीनी थी लग्जरी लाइफ, चाचा को ही चूना लगाया...1kg सोना गायब किया

21 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 13:40 IST

Bengaluru: बेंगलुरु में एक छात्रा ने अपने चाचा के घर से 1 किलो सोना चोरी किया. उसने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर गहने बेचे और पार्टी, ट्रैवल जैसी लग्जरी लाइफस्टाइल पर लाखों रुपए खर्च कर दिए.

बॉयफ्रेंड संग जीनी थी लग्जरी लाइफ, चाचा को ही चूना लगाया...1kg सोना गायब कियाबॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी करने के लिए भतीजी ने चाचा के घर से 65 लाख के गहने चुराए.

हाइलाइट्स

छात्रा ने चाचा के घर से सोना चुराना जनवरी से शुरू किया था.बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने सोना बेचकर लाखों रुपयों मौज-मस्ती में उड़ाए.पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर नकदी और गहने बरामद कर लिए.

बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही चाचा के घर से एक किलो से ज्यादा सोने के गहने चुरा लिए. यह सब सिर्फ इसलिए किया गया ताकि वह महंगी पार्टियों, घूमने-फिरने और शौक वाली जिंदगी जी सके. मामला बेंगलुरु के कोथनूर इलाके का है.

बीकॉम की छात्रा सचिता ने अपने बॉयफ्रेंड यशवंत और उसके दो दोस्तों तनुष और रामप्रकाश के साथ मिलकर अपने चाचा बी. एन. श्रीनिवास के घर से धीरे-धीरे गहनों की चोरी करना शुरू किया. पुलिस के मुताबिक, इन लोगों ने जनवरी 2024 से चोरी की शुरुआत की थी और कुछ महीनों में लगभग 1 किलो से ज्यादा सोने के गहने गायब कर दिए.

चोरी का खुलासा कैसे हुआ?
बी. एन. श्रीनिवास को जून के पहले हफ्ते में पता चला कि उनके घर के लॉकर से गहने गायब हैं. उन्होंने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई. शुरुआत में उन्हें शक अपने घर के दो नौकरों पर था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो साफ हुआ कि नौकर बेगुनाह हैं.

फिर पुलिस ने पूरे परिवार से पूछताछ शुरू की. इस दौरान उन्हें पता चला कि श्रीनिवास की भतीजी सचिता पिछले कुछ महीनों से बार-बार घर आ रही थी. जब उससे सवाल-जवाब किए गए तो पूरा मामला सामने आ गया.

कबूलनामे में बतायाजनवरी से कर रही थी चोरी’
पुलिस पूछताछ में सचिता ने माना कि वह चाचा के घर में रखे गहनों के बारे में जानती थी और उसने ही एक-एक करके गहने चुराने शुरू किए थे. उसने बताया कि हर बार थोड़े-थोड़े गहने ले जाती थी ताकि किसी को शक न हो. वह गहने अपने बॉयफ्रेंड यशवंत को देती थी.

यशवंत उन गहनों को अपने दोस्तों तनुष और रामप्रकाश को देता था. ये दोनों मिलकर गहनों को पिघलाते थे और उन्हें सोने के बिस्किट यानी गोल्ड बार में बदलते थे. फिर इन गोल्ड बार को बाजार में बेच दिया जाता था. इस तरह ये लोग चोरी का सोना कैश में बदल लेते थे.

लाखों उड़ाए मस्ती में
इन चारों ने चोरी से मिले पैसों से खूब ऐश की. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने महंगे होटलों में पार्टियां कीं, दोस्तों के साथ घूमने गए और लग्जरी लाइफ जीने की कोशिश की. यह सब उन्होंने बिना सोचे-समझे किया, सिर्फ अपनी खुशी और दिखावे के लिए. जब पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से करीब 65 लाख रुपये के सोने के गहने और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.

Location :

Bengaluru,Bengaluru,Karnataka

homenation

बॉयफ्रेंड संग जीनी थी लग्जरी लाइफ, चाचा को ही चूना लगाया...1kg सोना गायब किया

Read Full Article at Source