सीजफायर के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने शोपियां में मार गिराए 3 आतंकी

7 hours ago

Jammu Kashmir Terrorist Attack: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद कश्मीर में थोड़ी शांति बनी हुई थी, हालांकि अब यहां पर वापस आतंकियों ने अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें अबतक 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. 

जंगलों में छिपे आतंकी
बताया जा रहा है कि 4 आतंकी शोपियां के जंगलों में छिपे हुए हैं. आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े इन आतंकियों के जंपाथरी इलाके में छुपे होने की सूचना है. फिलहाल अभी इस बात का कुछ पता नहीं लगाया जा सकता है कि इन आतंकियों के तार 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के साथ तार जुड़े हैं या नहीं. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. 

ये भी पढ़ें- भारत के सामने तिनके समान टूटे चीनी-तुर्की मिसाइलें और ड्रोन, इन हथियारों ने बनाया सुरक्षा कवच

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को जंगलों में घेरकर रखा है. आतंकवादियों का पता चलते ही उन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया. वहीं आतंकियों ने जवानों पर गोली बारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. गोलीबारी अभी भी जारी है. सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. 

ये भी पढ़ें- कैमरा देखते ही कोकीन छिपाने लगे फ्रांस के राष्ट्रपति, क्या है वायरल वीडियो का सच?

पहलगाम के आतंकियों की तलाश जारी 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल पहलगाम में आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों की तलाश कर रही है. इसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. सुरक्षाबलों की ओर से कश्मीर के स्थानीय लोगों से आतंकियों की तलाशी के लिए मदद ली जा रही है. फिलहाल अभी तक आतंकियों के ठिकानों का कुछ पता नहीं चल पाया है. 

Read Full Article at Source