मौत, ड्रग्स और सियासत? दिलीप घोष के सौतेले बेटे श्रींजॉय की मौत पर उठे कई सवाल

4 hours ago

Last Updated:May 13, 2025, 17:36 IST

पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे प्रीतम दासगुप्ता उर्फ श्रींजॉय की रहस्यमय हालात में मौत हो गई. उनका शव उनके घर में पाया गया. पुलिस मौत की वजह का पता लगाने की कोशिश ...और पढ़ें

बंगाल के पूर्व BJP अध्यक्ष के सौतेले बेटे की हुई रहस्यमय मौत, घर में मिली लाश

पश्चिम बंगाल के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत हो गई है.(Image:News18)

हाइलाइट्स

दिलीप घोष के सौतेले बेटे प्रीतम की रहस्यमय मौत.प्रीतम का शव कोलकाता के घर में मिला.पुलिस मौत की वजह का पता लगाने में जुटी.

कोलकाता. पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे प्रीतम दासगुप्ता उर्फ श्रींजॉय का शव न्यू टाउन में मिला. शव उनके शापुरजी स्थित आवास से बरामद किया गया. प्रीतम दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे थे. दिलीप घोष ने इसी साल 18 अप्रैल को एक निजी समारोह में रिंकू से शादी की थी. 28 साल के प्रीतम विधाननगर कमिश्नरेट के अंतर्गत टेक्नो पीसी इलाके में रहते थे. वह एक निजी आईटी कंपनी में काम करते थे. मंगलवार सुबह उनको बेहोशी की हालत में पाया गया. उनको एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

प्रीतम की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. शव को विधाननगर जिला अस्पताल भेज दिया गया है. रिंकू अस्पताल पहुंच चुकी थी. प्रीतम का शव सबसे पहले उसके दोस्त ने देखा और उसकी मां को फोन किया. अस्पताल सूत्रों के हवाले लोकल मीडिया की खबरों में कहा गया है कि प्रीतम की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे और प्रारंभिक जांच आत्महत्या की ओर इशारा कर रही थी. अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि वह घर में अकेले रहते था या उनके साथ कोई और रहता था.

पुलिस ने जांच शुरू की

परिवार ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. पुलिस ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि क्या वह अवसाद से पीड़ित था. उसकी मौत के सुराग खोजने के लिए उसके फोन की भी जांच की जा रही है. प्रीतम के चाचा परितोष शील ने मीडिया को बताया कि उन्होंने साथ में बाहर जाने की योजना बनाई थी. उन्होंने सोमवार को रात करीब 9.30 बजे तक इंतजार किया, लेकिन प्रीतम नहीं आए. बाद में, प्रीतम ने उन्हें रात 10 से 10:30 बजे के बीच फोन किया और कहा कि वह काम से घर लौटे हैं और थके हुए महसूस कर रहे हैं और सो गए हैं. उसने अपने चाचा से कहा कि वह अगली सुबह साइंस सिटी में उनका इंतजार करेगा. मंगलवार की सुबह परितोष ने फिर से फोन करने की कोशिश की, लेकिन कॉल बार-बार वॉयसमेल पर चली गईं. उन्हें लगा कि प्रीतम अभी भी सो रहा है, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें दुखद खबर मिली.

अपनी मां की शादी को लेकर खुश थे प्रीतम

परितोष ने साफ किया कि प्रीतम में अपनी मां की शादी को लेकर असंतोष का कोई संकेत नहीं था. वास्तव में, उन्होंने कहा, 28 साल प्रीतम इस बात से बहुत खुश था. रिंकू की शादी के बाद, परिवार ने प्रीतम के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं देखा गया. उसके चाचा के अनुसार वह वास्तव में पहले से ज़्यादा खुश लग रहा था. इससे परिवार उलझन में है कि आखिर उसकी मौत की वजह क्या हो सकती है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर अस्पताल ले जाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी.

मैडम, हल्के में मत लीजिए… इंजीनियर से ज्यादा कमाता हूं! सत्तू वाले का स्वैग सोशल मीडिया पर वायरल

दिलीप और रिंकू की शादी के बारे में प्रीतम ने क्या कहा था?

प्रीतम ने अपनी मां की हाल ही में दिलीप घोष से हुई शादी के लिए दिल से समर्थन जताया था. हालांकि पिछले महीने शहर से बाहर होने के कारण वे समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन प्रीतम ने कहा था कि वे इस विवाह से वाकई खुश हैं.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

बंगाल के पूर्व BJP अध्यक्ष के सौतेले बेटे की हुई रहस्यमय मौत, घर में मिली लाश

Read Full Article at Source