सिंधु जल समझौता बहुत बड़ा धोखा था… लोकसभा में कांग्रेस के धागे खोल रहे PM मोदी

20 hours ago

Live now

Last Updated:July 29, 2025, 19:38 IST

PM Modi Speech Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के तमाम आरोपों की बखिया उधेड़ दी. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि 'कुछ लोग पाकिस्तान के झूठ प्रचार को आगे बढाने मे जुटे हैं.'

प्लीज हमला रोक दो! कैसे गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, संसद में PM मोदी का खुलासा

लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी

PM Modi Speech In Lok Sabha LIVE: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है, जबकि राज्यसभा में मंगलवार से चर्चा की शुरुआत हुई. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पहलगाम हमला भारत को हिंसा की आग में झोकने का सुविचारित प्रयास था, देश में दंगे फैलाने की साजिश थी.’ उन्होंने कहा कि वे ‘भारत का पक्ष रखने के लिए खड़े हुए हैं और जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़े हैं.’ मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि दुनिया के किसी नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पाकिस्तान के कई एयरबेस ICU में पड़े हैं. पीएम मोदी बोले, ‘दुनिया ने Make in India की ताकत देखी है. भारत में बने हथियारों ने पाकिस्तान की पोल खोल दी.’ उन्होंने तीनों सेनाओं की तालमेल की भी तारीफ की. कहा, ‘आर्मी, एयरफोर्स और नेवी की एकजुटता ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए.’

इससे पहले, लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राहुल गांधी ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही सूचित कर दिया था कि इस ऑपरेशन का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है और लड़ाई नहीं चाहिए. राहुल ने कहा, ‘पाकिस्तान से 30 मिनट में समर्पण की मांग की गई. साथ ही यह भी कहा गया कि हम उनकी मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को टारगेट नहीं करेंगे.’ उन्होंने इस फैसले को गलत बताया और कहा कि यही वजह रही कि भारत के कुछ विमान भी ऑपरेशन में खो गए. देखें, संसद में चर्चा के लाइव अपडेट्स

कांग्रेस की ऐतिहासिक गलतियां गिना रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा:

आजादी के बाद से ही जो फैसले लिए गए, उनकी सजा आज तक देश भुगत रहा है

अक्साई चिन की जगह, उस पूरे क्षेत्र को ‘बंजर जमीन’ करार दिया गया, यह कहकर के देश की 38,000 वर्ग किलोमीटर जमीन हमें खोनी पड़ी.

मैं जानता हूं मेरी कुछ बातें चुभने वाली हैं.

1962 और 1963 के बीच, कांग्रेस के नेता जम्मू कश्‍मीर के पुंछ, उरी, नीलम वैली और किशनगंगा को छोड़ देने का प्रस्ताव रख रहे थे. वो भी लाइन ऑफ पीस के नाम पर किया जा रहा था.

1966 : रण ऑफ कच्छ पर इन्हीं लोगों ने मध्‍यस्थता स्वीकार की थी. एक बार फिर उन्होंने 800 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान को सौंप दिया.

1965 की जंग में हाजी पीर पास को सेना ने वापस जीत लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे फिर लौटा दिया.

1971 : पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे पास बंदी थे. पाकिस्तान का हजारों वर्ग किलोमीटर एरिया हमारी सेना ने कब्जा किया था. हम बहुत कुछ कर सकते थे. उस दौरान, अगर थोड़ा सा विजन होता, थोड़ी सी समझ होती तो POK वापस लेने का निर्णय हो सकता था. वो मौका था, वो मौका भी छोड़ दिया गया. इतना सब कुछ जब टेबल था तो कम से कम करतारपुर साहिब को तो ले सकते थे.

1974 : श्रीलंका को कच्चीतिवु गिफ्ट कर दिया गया. आज तक भारतीय मछुआरों की जान पर आफत आती है

कांग्रेस दशकों से यह इरादा लेकर चल रही थी कि सियाचिन से सेना हटा दी जाए. 2014 में देश ने इनको मौका नहीं दिया वर्ना आज सियाचिन भी हमारे पास नहीं होता.

डिफेंस में आत्मनिर्भरता जरूरी: पीएम मोदी

डिफेंस में भारत का आत्मनिर्भर होना आज के समय में विश्‍व शांति के लिए भी जरूरी है. मैं पहले भी कह चुका हूं भारत युद्ध का नहीं, बुद्ध का देश है. शांति का रास्ता भी शक्ति से ही गुजरता है : पीएम मोदी

दुनिया हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की बात कर रही : PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की बात कर रही है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने कुछ ही मिनटों में हज़ारों मिसाइल और ड्रोन छोड़े लेकिन हमारी एयर डिफेंस ने सभी को हवा में ही खत्म कर दिया. मोदी ने कहा ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सहन करना मुश्किल था. कांग्रेस वाले इंतजार कर रहे थे कि कब कोई गलती होगी और मोदी फंस जाएंगे. पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस के बारे में झूठ फैला दिया था लेकिन पीएम खुद अगले दिन वहां पहुंचकर सच सबके सामने ले आए. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना से हमारे डिफेंस की ताकत साफ दिखी.

Watch: Prime Minister Narendra Modi says, “Our air defence system is being widely discussed across the world. It completely neutralized Pakistan’s missiles and drones…” pic.twitter.com/3EA2Wq6srp

— IANS (@ians_india) July 29, 2025

PM Modi in Lok Sabha LIVE: 'ऑपरेशन सिंदूर' सेना के सशक्तीकरण का प्रमाण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की सेना के सशक्तीकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है. कांग्रेस के समय तो सेना को मजबूत बनाने पर सोचा भी नहीं जाता था. आज वे ‘आत्मनिर्भर’ शब्द का मजाक उड़ाते हैं, हर रक्षा सौदे में कांग्रेस अपने लिए मौका खोजती रहती थी. हर हथियार के लिए विदेशों पर निर्भरता, यह उनका कार्यकाल रहा है.

पाकिस्तान ने 1 हजार मिसाइलें-ड्रोन दागे: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को तिनके की तरह बिखेर दिया. मोदी ने कहा कि 9 मई को पाकिस्तान ने 1 हजार मिसाइलों और ड्रोन से भारत पर हमले की कोशिश की.

संसद LIVE: लोकसभा में कांग्रेस की बखिया उधेड़ रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘आतंकवादियों के आकाओं को रोते देख यहां कुछ लोग रो रहे हैं. कांग्रेस को विरोध का कोई ना कोई बहाना चाहिए. वाह रे बयान विरोधियों! आप पर तो पूरा देश हंस रहा है.’ पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सेना के प्रति कांग्रेस का रवैया शुरू से नेगेटिव रहा है. उन्होंने तंज कसा, ‘कांग्रेस ने कभी करगिल विजय दिवस तक नहीं मनाया.’ मोदी ने सवाल उठाया, ‘डोकलाम के समय कौन विदेशों से चुपचाप ब्रीफिंग ले रहा था?’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अक्सर पाकिस्तान की बोली बोली है और यहां तक कि पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी- ‘देश हैरान है- अगर हमारे पास सबूत ना होते तो कांग्रेस क्या करती?’

PM Modi LIVE: 'डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया'

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान में खुशी का माहौल होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग थे जो कानों-कानों में कह रहे थे कि अब मोदी फंसा. अब अभिनंदन को मोदी लाकर दिखा दे, अब देखते हैं कि मोदी क्या करता है. डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया.’ पहलगाम हमले के बाद BSF का हमारा एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में गया तो फिर उन्हें लगा कि बड़ा मुद्दा हाथ में आ गया. अब तो मोदी फंस जाएगा. अब तो बड़ी फजीहज होगी. उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर बड़ी कथाएं वायरल कीं. BSF जवान का क्या होगा… ये वापस आएगा, कब आएगा… सब चला दिया. बीएसएफ का वह जवान भी आन-बान और शान के साथ वापस आया.

VIDEO | Prime Minister Narendra Modi (@narendramodi), speaking in the Lok Sabha, says, “When our pilot, Abhinandan, was captured (during Balakot airstrikes), it was obvious that Pakistan was happy. But here also, some people were happy. They thought ‘Modi to fas gaya’ (Modi is… pic.twitter.com/DPfc528yIP

— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025

'कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर'

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘दुर्भाग्य से कांग्रेस को पाकिस्तान से मुद्दे इम्पोर्ट करने पड़ रहे हैं. कांग्रेस अपने मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर है. आज कल नैरेटिव की बड़ी भूमिका है, नैरेटिव गढ़के, AI का यूज करके सेनाओं के मनोबल कम करने के खेल खेले जाते हैं. जनता के भीतर अविश्‍वास पैदा करने के भरपूर प्रयास होते हैं. दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के ऐसे ही प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं.’

PM Modi Speech LIVE: जेडी वेंस के साथ क्या बात हुई थी, पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘अमेरिका के उप-राष्ट्रपति ने मुझसे फोन पर बात करने की कोशिश की. तीन-चार बार कॉल किया, मैं उस वक्त किसी मीटिंग में था. फिर मैंने कॉलबैक किया, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. मैंने उनको जो जवाब दिया, जो मुझे जानते हैं, वे समझ जाएंगे. मैंने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति से कहा- अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे. ये 9 तारीख की रात की बात है.’

PM Modi Speech LIVE: 'पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं था'

पाकिस्तान ने DGMO के सामने फोन करके गुहार लगाई- बस करो, बहुत मारा, अब और ज्यादा मार खाने की ताकत नहीं है. प्लीज हमला रोक दो! यह पाकिस्तान का हाल था. भारत ने 7 तारीख को ही कह दिया था कि हमने अपना लक्ष्‍य हासिल कर लिया है, अगर कुछ करोगे तो महंगा पड़ेगा: PM मोदी

किसी देश ने भारत को नहीं रोका: पीएम मोदी

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ किया कि दुनिया के किसी देश ने भारत को नहीं रोका. सिर्फ तीन देशों ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाशनी थी.

पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की हवा निकली: पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगा और न ही भारत इस न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई. पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया.’

संसद LIVE: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान समझ चुका था कि भारत जवाबी कार्रवाई करेगा. उनकी तरफ से न्यूक्लियर वाले बयान आने शुरू हो गए थे. 6-7 मई को भारत ने जो तय किया था, उस हिसाब से कार्रवाई की. 22 अप्रैल के हमले का बदला 22 मिनट में हमने ले लिया था. पाकिस्तान के साथ लड़ाई तो बहुत बार हुई है, पहली बार ऐसी रणनीति बनी कि पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां हम पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया.

लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी LIVE

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा:

पहलगाम हमले के बाद मैंने बैठक की. उस बैठक में सेना को कार्रवाई की खुली छूट दे दी गई, और यह भी कहा गया कि सेना तय करे कब, कहां, कैसे, किस प्रकार से… ये सारी बातें उस मीटिंग में कह दी गईं. कुछ बातें मीडिया में भी रिपोर्ट हुईं. हमने आतंकियों को सजा दी, और सजा ऐसी है कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.

PM Modi LIVE: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब लोकसभा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, ये विजयोत्सव आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का है, ये सिंदूर की सौंगध पूरा करना का विजयोत्सव है, ये सेना की शौर्य और सामर्थ का विजयोत्सव है…’ पीएम ने आगे कहा, ‘मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खडा हुआ हूं… जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें मैं आईना दिखाने के लिए खडा हूं.’

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद डॉ. रंजन जायसवाल ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा, ‘1986 में राजीव गांधी ने जिया-उल-हक से समझौता किया था कि अगर हम कोई भी, सेना को भी बॉर्डर की तरफ मूव कराएंगे तो पहले DGMO को खबर करेंगे, पाकिस्तान को खबर करेंगे… यहां इतना कुछ बोल रहे थे, थोड़ा अपने पिता जी के बारे में भी पढ़ लिए होते तो अच्छा रहता.’

लोकसभा LIVE: कांग्रेस पर BJP का पलटवार

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयानों पर पलटवार किया. पात्रा ने कहा कि ‘कल इस सदन में कांग्रेस के सदस्यों ने जो कुछ कहा, उसे पाकिस्तानी अखबार ‘द ट्रिब्यून’ ने हेडलाइन बनाया है और लिखा है कि पाकिस्तान का स्टैंड विंडिकेटेड हुआ.’

Rahul Gandhi Speech LIVE: विदेश मंत्री पर बरसे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के उस दावे पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान को डिटर किया है. राहुल बोले, ‘जिसने भारत में आतंक फैलाया, वही आसिम मुनीर अमेरिका के व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिला. जहां पीएम मोदी भी नहीं जा सके, वहां आतंकी भेजने वाला पहुंच गया.’ उन्होंने आगे कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह (आसिम मुनीर) इसलिए आए क्योंकि मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता था. किस बात का धन्यवाद? आतंकवाद फैलाने का?’ राहुल ने सवाल किया, ‘विदेश मंत्री किस ग्रह पर बैठे हैं? जरा धरती पर आइए.’ उनका बयान सरकार की पाकिस्तान नीति और अमेरिका से रिश्तों पर सीधा सवाल है.

राहुल गांधी LIVE: 'आपने चीन-पाकिस्तान को एक कर दिया'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत सरकार ने सोचा कि वह पाकिस्तान से लड़ रही है, लेकिन उन्होंने पाया कि वे तो पाकिस्तान और चीन, दोनों से लड़ रहे हैं. पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स लगातार चीन से अटैच थी, पाकिस्तानी सेना की डॉक्ट्रिन भी चेंज हो गई. चीनी उन्हें अहम सूचनाएं दे रहे थे. अगर आपको मुझपर भरोसा नहीं तो जनरल राहुल सिंह का बयान सुनिए जो उन्होंने FICCI के इवेंट में दिया.’

Sansad LIVE: लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण LIVE

राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ‘जब अगला आतंकी हमला होगा, तब आप क्या करेंगे? क्या आप पाकिस्तान पर फिर हमला करेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘इस सरकार को डिटरेंस का मतलब ही नहीं पता, पॉलिटिकल विल का मतलब नहीं पता… बस आर्मी, नेवी, एयरफोर्स को झोंक देना है.’

homenation

प्लीज हमला रोक दो! कैसे गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, संसद में PM मोदी का खुलासा

Read Full Article at Source