कान खोलकर सुन लें, मोदी-ट्रंप में कोई बातचीत नहीं हुई… राहुल को जयशंकर का जवाब

19 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 15:24 IST

S Jaishankar Speech In Rajya Sabha: राज्यसभा में जयशंकर ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप से कोई बात नहीं हुई. सेना का अपमान न करें. सिंधु जल संधि हो या आतंकवाद, भारत अब निर्णायक नी...और पढ़ें

कान खोलकर सुन लें, मोदी-ट्रंप में कोई बातचीत नहीं हुई… राहुल को जयशंकर का जवाबराज्यसभा में बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (फोटो : संसद TV)

हाइलाइट्स

जयशंकर ने कहा, मोदी-ट्रंप में कोई बातचीत नहीं हुई.भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों का सफाया किया.सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान को समर्थन बंद करने की शर्त.

नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने राज्यसभा में विपक्ष के तमाम सवालों और आरोपों का सिलसिलेवार और तीखा जवाब दिया. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ’22 अप्रैल से 16 जून तक प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक बार भी कोई बातचीत नहीं हुई. यह बात विपक्ष को कान खोलकर सुन लेनी चाहिए.’ जयशंकर ने यह बयान तब दिया जब विपक्षी दलों ने आरोप लगाए कि भारत ने अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान के साथ नरमी बरती. उन्होंने कहा कि जो भी संवाद अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य देशों से हुआ, वह पूरी तरह पारदर्शी, रिकॉर्डेड और सार्वजनिक है.

जयशंकर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने नूर खान एयरबेस समेत कई आतंकी ठिकानों पर सफल हमले किए. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि ‘सेना का श्रेय किसी और को देना उसका अपमान है. भारतीय सेना ने अकेले दम पर आतंकियों का सफाया किया है.’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह सिद्ध कर दिया है कि टीआरएफ, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का ही मुखौटा संगठन है. संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका दोनों ने इसे मान्यता दी और टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया.

‘न्यू नॉर्मल’ बनाम ‘कांग्रेस नॉर्मल’

विदेश मंत्री ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि विपक्ष आज जो सवाल पूछ रहा है, वही लोग मुंबई हमलों के समय चुप थे. उन्होंने कहा, ‘2006 में मुंबई ट्रेन बम विस्फोट के बाद, सिर्फ तीन महीने में भारत सरकार पाकिस्तान से समग्र संवाद की बात कर रही थी. 2008 में मुंबई हमले के बावजूद हमारी प्रतिक्रिया कमजोर रही.’

उन्होंने कांग्रेस की विदेश नीति को ‘कन्फ्यूज्ड’ बताया और कहा कि आज भारत ‘न्यू नॉर्मल’ पर काम कर रहा है, जिसमें निर्णायक नेतृत्व, पारदर्शिता और सख्त कार्रवाई प्रमुख हैं. जयशंकर ने कहा, “कुछ नेता आज चीन की क्लासरूम में जाकर ‘ट्यूशन’ ले रहे हैं और हमें ज्ञान दे रहे हैं.”

सिंधु जल संधि पर कड़ा रुख

जयशंकर ने सिंधु जल संधि पर भी सरकार की सख्त नीति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि यह समझौता मूल रूप से पंडित नेहरू द्वारा पाकिस्तान को तुष्ट करने के उद्देश्य से किया गया था, न कि शांति स्थापित करने के लिए. उन्होंने घोषणा की कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं करता, तब तक सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी.

जयशंकर ने कहा, ‘खून और पानी अब एक साथ नहीं बह सकते. मोदी सरकार ने जो कहा, उसे करके दिखाया है’. उन्होंने यह भी बताया कि यह दुनिया का शायद एकमात्र समझौता था जिसमें एक देश ने बिना अधिकार अपनी प्रमुख नदियों को दूसरे देश में बहने दिया.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कान खोलकर सुन लें, मोदी-ट्रंप में कोई बातचीत नहीं हुई… राहुल को जयशंकर का जवाब

Read Full Article at Source