अपनी जाल में फंसे ट्रंप, सीजफायर का दावा, फिर 25% टैरिफ... कहीं तो टिकिए चाचा

18 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 06:58 IST

Donald Trump Tariff- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं. उन्होंने पहले दावा किया था कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर उनकी धमकी से हुआ था, जिसे भारत ने खारिज किया.

अपनी जाल में फंसे ट्रंप, सीजफायर का दावा, फिर 25% टैरिफ... कहीं तो टिकिए चाचाडोनाल्ड ट्रंप खुद अपने दावे मं फंसते दिख रहे हैं.

हाइलाइट्स

ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ की घोषणा की.भारत ने ट्रंप के सीजफायर दावे को खारिज किया.भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ा.

Donald Trump Tariff- भारत पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी ही जाल में फंस गए हैं. बड़बोले ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दावा किया था कि उन्होंने ट्रेड की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान को सीजफायर करने पर मजबूर किया था. उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध रुकवाया था. लेकिन, अब जब उन्होंने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा कर ही दी है तो सवाल उठता है कि उन्होंने सीजफायर के दौरान जो दावे किए थे क्या वे फर्जी थे. अगर वह अपनी बात पर टिके रहते और सही मायने में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाए होते तो आज भारत के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा नहीं करते.

उनकी ये बयानबाजी भारत-अमेरिका संबंधों में कई जटिलताएं पैदा कर दी हैं. पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. 10 मई को सीजफायर हुआ. भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सैन्य बातचीत के बाद यह सीजफायर हुआ. हालांकि, ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने व्यापार बंद करने की धमकी देकर भारत को शांति के लिए मजबूर किया. यह दावा तब विवादास्पद हो गया जब ट्रंप ने 29 जुलाई को विमान में पत्रकारों से बातचीत में भारत पर 20-25% टैरिफ लगाने का संकेत दिया, जो उनके पिछले बयानों से मेल नहीं खाता. बुधवार को अमेरिका ने भारत के खिलाफ 25 फीसदी टैरिफ और पेनाल्टी लगाने की घोषणा कर दी.

भारत खारिज कर चुका है दावा

भारत ने इस दावे को सिरे से खारिज किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि 7-10 मई के बीच अमेरिका के साथ हुई बातचीत में व्यापार या टैरिफ का कोई जिक्र नहीं था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल से 16 जून तक ट्रंप से कोई बात नहीं हुईॉ और सीजफायर पाकिस्तान के डीजीएमओ की अपील पर हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा में कहा कि किसी विदेशी नेता ने हस्तक्षेप नहीं किया, यह भारत की सैन्य शक्ति का परिणाम था. यह स्थिति ट्रंप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है. वह अपने ही दावे और एक्शन के बीच बुरी तरह उलझते दिख रहे हैं.

भारत ने कड़े रुख के संकेत दिए

ट्रंप की ओर से घोषित टैरिफ का भारत पर कितना असर पड़ेगा. इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मौजूदा वक्त में भारत कुल निर्यात का 20 फीसदी अमेरिका को करता है. अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ से फार्मा, ऑटो और टेक्सटाइल उद्योग प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन, यह भी है कि अमेरिकियों के लिए ये चीजें अब महंगी हो जाएंगी. हालांकि, भारत ने विश्व व्यापार संगठन में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है, जो इस बात का संकेत है कि वह मजबूत रुख अपनाएगा.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

homenation

अपनी जाल में फंसे ट्रंप, सीजफायर का दावा, फिर 25% टैरिफ... कहीं तो टिकिए चाचा

Read Full Article at Source