दिल्‍ली-एनसीआर आज भी रहेगा सरोबार, बिहार-झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

19 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 06:10 IST

IMD Weather Today: देश के तमाम हिस्‍सों में लगातार बारिश हो रही है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा से लेकर दिल्‍ली-एनसीआर, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान.

दिल्‍ली-एनसीआर आज भी रहेगा सरोबार, बिहार-झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्टदिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार 31 अगस्‍त 2025 को भी जारी रह सकता है. (फाइल फोटो/PTI)

हाइलाइट्स

दिल्‍ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश, IMD ने जारी किया पूर्वानुमानबिहार-झारखंड से लेकर राजस्‍थान तक में मूसलाधार बारिश का अलर्टबिहार-झारखंड से लेकर राजस्‍थान तक में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

IMD Weather Today: मानसून देश के विभिन्‍न भागों में मजबूत है. बंगाल की खाड़ी में लगातार नया सिस्‍टम बनने से मानसून को और मजबूती मिली है. इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर में भी देखा जा रहा है. बुधवार देर शाम को देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हुई थी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो यह सिलसिला गुरुवार 31 जुलाई 2025 को भी जारी रहेगा. सामान्‍य से तेज हवा के साथ बारिश होने के चलते तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिल्‍ली का अधिकतम 31 तो न्‍यूनतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में भी तेज बरसात की संभावना जताई गई है. राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 31 जुलाई 2025 को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 1 अगस्त से 5 अगस्त तक झमाझम बाारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यूपी, पंजाब, हरियाण, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश के बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर और बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

#WATCH | Delhi | Rain lashes parts of the national capital.

राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश जारी

राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने अनेक जिलों में अति भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. गुरुवार को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी बारिश का दौर एक अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. हालांकि, राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी होने का पूर्वानुमान है.

भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित

कश्मीर में भारी बारिश के कारण पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है. खराब मौसम के कारण जम्मू में गुरुवार को भी यात्रा स्थगित रहेगी. जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए बताया कि पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 30 जुलाई 2025 (बुधवार) के लिए स्थगित कर दी गई है.

बिहार में हालात बिगड़ने की आशंका

बिहार इस समय भारी मानसून वर्षा की कमी से जूझ रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना इस अंतर को काफी हद तक कम कर सकती है. खासकर उत्तरी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. तराई वाले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा ज्यादा रहेगा, क्योंकि अगस्त की शुरुआत से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 31 जुलाई तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. 1 अगस्त 2025 से बारिश की तीव्रता में तेज़ी आने की संभावना है. 2 से 5 अगस्त के बीच उत्तरी और तराई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्‍ली-एनसीआर आज भी रहेगा सरोबार, बिहार-झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

Read Full Article at Source