अलकायदा की लेडी मास्टरमाइंड...कौन है शमा परवीन जो गुजरात ATS के हत्थे चढ़ी

19 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 14:18 IST

Shama Parveen Arrest: गुजरात ATS ने झारखंड की शमा परवीन को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. उस पर अल-कायदा से जुड़े होने और सोशल मीडिया पर जिहादी विचार फैलाने का आरोप है.

अलकायदा की लेडी मास्टरमाइंड...कौन है शमा परवीन जो गुजरात ATS के हत्थे चढ़ीगुजरात ATS ने शमा परवीन को किया गिरफ्तार.

हाइलाइट्स

ATS ने बेंगलुरु से शमा को आतंक फैलाने के आरोप में पकड़ा.इंस्टाग्राम पर कट्टर सोच फैलाकर लोगों को जिहाद के लिए उकसाती थी.उसके डिवाइसेज में पाकिस्तान से संपर्क के डिजिटल सबूत मिले हैं.

अहमदाबाद: गुजरात ATS ने 30 साल की युवती को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है, जिस पर आतंकी संगठन अल-कायदा इनइंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े होने का आरोप है. इस युवती का नाम शमा परवीन है, जो मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है. गुजरात सरकार का कहना है कि शमा सोशल मीडिया के जरिए लोगों को कट्टरपंथी विचारों से जोड़ने और आतंकी सोच फैलाने का काम कर रही थी. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि शमा के पाकिस्तान से संपर्क के पुख्ता सबूत भी मिले हैं.

इंस्टाग्राम पर जिहादी पोस्ट
शमा की उम्र 30 साल है और वो बेरोजगार है. उसके खिलाफ जो गंभीर बात सामने आई है वो ये कि वह सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो और बातें शेयर करती थी जो देश के खिलाफ नफरत फैलाने वाले थे. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है. उनका कहना है कि शमा के पास से पाकिस्तान से जुड़े डिजिटल सबूत भी मिले हैं.

#WATCH | Gandhinagar | Gujarat Home Minister Harsh Sanghvi says, “Gujarat ATS had arrested 4 AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent) terrorists earlier… Yesterday, a woman from Bengaluru was arrested. She is highly radicalised and ran an online terror module. Important… pic.twitter.com/U3RWGjLrDG


क्या करती थी सोशल मीडिया पर?
शमा इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिहादी कंटेंट, यानि आतंक को बढ़ावा देने वाले वीडियो, भाषण और पोस्ट शेयर करती थी. वो अपने फॉलोअर्स को कट्टरपंथी सोच अपनाने के लिए उकसाती थी और अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों का समर्थन करती थी.

एटीएस का कहना है कि शमा अपने पोस्ट के ज़रिए लोगों को भड़काती थी, उन्हें हिंसा की तरफ ले जाने की कोशिश करती थी और देश की सरकार और संविधान के खिलाफ सोच तैयार कर रही थी.

कैसे गिरफ्त में आई शमा?
शमा परवीन बेंगलुरु के हेब्बल इलाके के मोनारायानापाल्या में एक किराए के फ्लैट में अपने छोटे भाई के साथ रह रही थी. उसका भाई वहां किसी कंपनी में नौकरी करता है. ATS (Anti-Terrorism Squad) की एक टीम ने अचानक वहां छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और ट्रांजिट वारंट लेकर गुजरात लाया गया.

कई दिनों से ATS कर रही थी तैयारी
इस पूरे
ऑपरेशन की तैयारी कई हफ्तों से चल रही थी. ATS सोशल मीडिया पर उन अकाउंट्स पर नजर रख रही थी जो आतंकी संगठनों से जुड़े विचार फैला रहे थे. जांच के दौरान कई लोगों को ट्रैक किया गया, जिनमें शमा भी शामिल थी. वो पहले से ही उन लोगों को फॉलो कर रही थी जिन्हें एटीएस ने हाल ही में आतंकी गतिविधियों के आरोप में पकड़ा है.

homenation

अलकायदा की लेडी मास्टरमाइंड...कौन है शमा परवीन जो गुजरात ATS के हत्थे चढ़ी

Read Full Article at Source