Last Updated:August 03, 2025, 17:46 IST
Bangladeshi Model Case: कोलकाता में बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल फर्जी पहचान के सहारे रह रही थी. मॉडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस के अनुसार मॉडल खुद को कोलकाता निवासी ब...और पढ़ें

हाइलाइट्स
कोलकाता में बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल गिरफ्तार.पुलिस को मिले फर्जी पहचान पत्र और दस्तावेज.भारत में अवैध रूप से रहने के नेटवर्क की जांच जारी.Bangladeshi Model Case: कोलकाता में पुलिस ने बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल को जादवपुर स्थित विक्रमगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का आरोप है कि शांता लंबे समय से फर्जी पहचान के सहारे पश्चिम बंगाल में रह रही थी. चौंकाने वाली बात यह है कि उसने खुद को कोलकाता निवासी बताकर स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
जानकारी के मुताबिक शांता पाल ने ठाकुरपुकुर पुलिस थाने में जाकर दावा किया कि उसने न्यू अलीपुर में एक फ्लैट खरीदा है और इंटीरियर डेकोरेशन के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. शिकायत के आधार पर उसने FIR दर्ज कराने की मांग की थी. इसी शिकायत के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया.
गिरफ्तार होते ही सामने आए फर्जी दस्तावेज
जांच के बाद पुलिस ने जब शांता को हिरासत में लिया तो उसके पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए. पुलिस ने बताया कि वह लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत में रह रही थी. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में फर्जी आईडी बनाने वालों के नेटवर्क की भी जांच की जा रही है.
आरोपी अशरफ ने क्या कहा?
शांता के खिलाफ शिकायत में नाम आने के बाद अशरफ ने पुलिस के सामने बयान दिया कि वह फर्जी पहचान पत्र बनाने वालों के खिलाफ लगातार आवाज उठाता रहा है. उसने दावा किया कि अगर ऐसे फर्जी दस्तावेज तैयार न किए जाते, तो इस तरह की घटनाएं कभी नहीं होतीं.
पुलिस का कहना है कि शांता पाल से पूछताछ जारी है और उसके बांग्लादेश से जुड़े सभी संपर्क खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले में विदेशी नागरिकों के भारत में अवैध रूप से रहने से जुड़े पहलुओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
First Published :
August 03, 2025, 17:42 IST