सर्दी अलर्ट! दिल्ली-UP-बिहार में गिरेगा तापमान, कंबल रखो तैयार, आ गई चेतावनी

5 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 16:34 IST

Weather Update; Cold wave Alert: दिल्ली और उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है और तापमान मौसमी औसत से 2-5 डिग्री नीचे पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन दिसंबर से फरवरी के बीच ठंड और तेज हो सकती है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.

सर्दी अलर्ट! दिल्ली-UP-बिहार में गिरेगा तापमान, कंबल रखो तैयार, आ गई चेतावनीमौसम विभाग ने दिसंबर से फरवरी तक कोल्ड वेव की संभावना जताई है. (फाइल फोटो PTI)

नई दिल्ली: ठंड का मौसम अब सिर्फ मजाक नहीं रह गया यह आने वाली चुनौतियों की एक सीधी चेतावनी है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान मौसमी औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है और मौसम विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह रुझान आगे भी बना रहेगा. मौसम विभाग और विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि फिलहाल कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है इसलिए बारिश की संभावना कम है, पर दिसंबर से फरवरी के बीच ठंड और तेज होने की संभावना है. ऐसे में कंबल, गर्म कपड़े और सावधानी सिर्फ सुविधा नहीं जरूरत बन जाती है.

तो मौसम विभाग की इस चेतावनी को हल्के में न लें. तैयारी वही बेहतर रहेगा जो ठंड के बढ़ने पर परिवार को सुरक्षित रखे. मौसम विशेषज्ञ डॉ. अखिल श्रीवास्तव के अनुसार अभी उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान औसत से 2-5 डिग्री कम है और यह रुझान कई दिनों तक जारी रह सकता है.

#WATCH | Delhi: On Weather update, Dr Akhil Srivastava says, “… In northwest India, the lowest temperature has been recorded at 2-5 degrees Celsius, below the seasonal average. The weather feels noticeably cooler, and this temperature trend is expected to persist in the coming… pic.twitter.com/1yznTp6eeE

उत्तर भारत में तापमान में गिरावट- कहां कितना ठंडा?

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में सुबह का पारा गिरकर मौसमी औसत से 2 से 5 डिग्री कम दर्ज हुआ है. दिल्ली में कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. इससे लोगों को बाहर निकलते ही ठंड का असर महसूस हुआ. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी मौजूदगी मैदानी क्षेत्रों की ठंड को और बढ़ा रही है.

दिसंबर से फरवरी: कोल्ड वेव की संभावना और प्रभाव

मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि दिसंबर से लेकर फरवरी तक कोल्ड वेव की तीव्रता बढ़ सकती है. ऐसे समय में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला जा सकता है और रातें बेहद सिहरन वाली हो सकती हैं. यह बुजुर्गों, बच्चों और पुरानी बीमारियों वाले लोगों के लिये ख़ास तौर पर खतरनाक होता है- हृदय, श्वसन और सर्दी से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी देखी जाती है.

बारिश नहीं, पर कोहरा और सूखी ठंडी हवाएं बढ़ेंगी

वर्तमान मौसम मॉडल साफ आसमान दिखा रहे हैं, इसलिए फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं. लेकिन शुष्क हवा और नमी की खामी से रातें और अधिक ठंडी महसूस होंगी. दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में कोहरा छाने की आशंका है, जो ट्रैफिक और उड़ानों पर असर डाल सकता है.

सुरक्षा और बचाव: क्या करें, क्या न करें?

सुबह और रात में गर्म कपड़े, टोपी और दस्ताने जरूर पहनें. बुजुर्गों और बच्चों को बाहर कम भेजें; घर में गर्म पेय और पौष्टिक आहार दें. कोहरे में ड्राइव करते समय धीमी रफ्तार रखें और लो बीम लाइट चालू रखें. हीटर/गर्मी साधनों का उपयोग करते समय सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 07, 2025, 16:34 IST

homenation

सर्दी अलर्ट! दिल्ली-UP-बिहार में गिरेगा तापमान, कंबल रखो तैयार, आ गई चेतावनी

Read Full Article at Source