निजामों के शहर के अंधेरे राज, वो 5 डरावनी जगहें जहां आज भी भटकते हैं भूत

4 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 18:28 IST

Hyderabad Haunted Place : हैदराबाद जहां दिन में बिरयानी की खुशबू और साइबर सिटी की चहल-पहल दिखती है, वहीं रात होते ही इसका एक स्याह, डरावना चेहरा सामने आता है. निजामों के इस शहर में ऐसी कई जगहें हैं जहां के भूतिया किस्सों ने लोगों की रूह कंपा दी. जानिए हैदराबाद की उन 5 जगहों के बारे में, जहां रातें अब भी डर सुनाती हैं.

हैदराबाद जो अपनी स्वादिष्ट बिरयानी और दुनिया भर में मशहूर साइबर हब के लिए जाना जाता है, वहीं इस शहर का एक स्याह और डरावना पहलू भी है। निज़ामों के शहर के कोने-कोने में रहस्य और डर के किस्से दफन हैं। अगर आपको रोंगटे खड़े करने वाले अनुभव पसंद हैं तो यहाँ उन 5 जगहों के नाम है जहाँ के भूतिया किस्सों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है

हैदराबाद जो अपनी स्वादिष्ट बिरयानी और दुनिया भर में मशहूर साइबर हब के लिए जाना जाता है, वहीं इस शहर का एक स्याह और डरावना पहलू भी है. निजामों के शहर के कोने-कोने में रहस्य और डर के किस्से दफन हैं. अगर आपको रोंगटे खड़े करने वाले अनुभव पसंद हैं तो यहां उन 5 जगहों के नाम है जहां के भूतिया किस्सों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है.

बंजारा हिल्स का रहस्यमयी कब्रिस्तान Road No.12 बंजारा हिल्स कभी घने जंगलों और निज़ामों के शिकारगाह के लिए मशहूर था। आज यह इलाका अपने भूतिया कब्रिस्तान, खासकर सड़क नंबर 12 पर स्थित, के लिए कुख्यात है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यहाँ कई डरावनी घटनाएँ घट चुकी हैं जो इस जगह को हैदराबाद की सबसे रहस्यमयी और डरावनी जगह बनाती हैं। रात के अँधेरे में यहाँ आवाज़ें और परछाइयाँ देखने को मिलती हैं।

बंजारा हिल्स का रहस्यमयी कब्रिस्तान Road No.12<br />बंजारा हिल्स कभी घने जंगलों और निजामों के शिकारगाह के लिए मशहूर था. आज यह इलाका अपने भूतिया कब्रिस्तान, खासकर सड़क नंबर 12 पर स्थित, के लिए कुख्यात है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां कई डरावनी घटनाएं घट चुकी हैं जो इस जगह को हैदराबाद की सबसे रहस्यमयी और डरावनी जगह बनाती हैं. रात के अँधेरे में यहां आवाज़ें और परछाइयां देखने को मिलती हैं.

कुंदनबाग का कुल्हाड़ी वाला भूतिया घर कुंदनबाग का यह पॉश इलाका एक ऐसे मकान के लिए डर के साये में है जिसे अत्यधिक अलौकिक गतिविधियों का अड्डा माना जाता है। कहा जाता है कि आधी रात को इस घर की बालकनी में तीन महिलाओं के भूत मोमबत्तियाँ लेकर घूमते देखे गए हैं। सबसे डरावनी बात यह है कि इनमें से एक महिला के भूत ने एक बार मकान के पास गुजर रहे लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश भी की थी।

कुंदनबाग का कुल्हाड़ी वाला भूतिया घर<br />कुंदनबाग का यह पॉश इलाका एक ऐसे मकान के लिए डर के साये में है जिसे अत्यधिक अलौकिक गतिविधियों का अड्डा माना जाता है. कहा जाता है कि आधी रात को इस घर की बालकनी में तीन महिलाओं के भूत मोमबत्तियां लेकर घूमते देखे गए हैं. सबसे डरावनी बात यह है कि इनमें से एक महिला के भूत ने एक बार मकान के पास गुजर रहे लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश भी की थी.

रवींद्र नगर का प्रकोपग्रस्त इलाका रवींद्र नगर कॉलोनी में एक मंदिर के ध्वस्त होने के बाद से ही यह इलाका अजीबोगरीब घटनाओं का केंद्र बन गया। यहाँ के निवासियों का मानना है कि इसके बाद से इलाके में देवताओं का प्रकोप छा गया, जिसके चलते यहाँ लगातार कई आत्महत्याएँ हुईं। लोगों का कहना है कि यह सब भूत-प्रेत की मौजूदगी और अशांत आत्माओं का नतीजा है।

रवींद्र नगर का प्रकोपग्रस्त इलाका<br />रवींद्र नगर कॉलोनी में एक मंदिर के ध्वस्त होने के बाद से ही यह इलाका अजीबोगरीब घटनाओं का केंद्र बन गया. यहां के निवासियों का मानना है कि इसके बाद से इलाके में देवताओं का प्रकोप छा गया, जिसके चलते यहां लगातार कई आत्महत्याएं हुईं. लोगों का कहना है कि यह सब भूत-प्रेत की मौजूदगी और अशांत आत्माओं का नतीजा है.

खैराताबाद साइंस कॉलेज की डिसेक्शन लैब के भूत हैदराबाद के एक साइंस महाविद्यालय का निर्माण तो ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए किया गया था, लेकिन एक दुखद घटना ने इसे एक डरावनी जगह में तब्दील कर दिया। अफवाहें हैं कि कॉलेज की प्रयोगशालाओं में उन लाशों के भूत भटकते हैं, जिनका इस्तेमाल शरीर रचना साइंस के प्रयोगों के लिए किया जाता था। छात्रों और स्टाफ ने रात में लैब्स से आती हुई आवाज़ें और अस्पष्ट आकृतियाँ देखने की बात कही थी

खैराताबाद साइंस कॉलेज की डिसेक्शन लैब के भूत<br />हैदराबाद के एक साइंस महाविद्यालय का निर्माण तो ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए किया गया था, लेकिन एक दुखद घटना ने इसे एक डरावनी जगह में तब्दील कर दिया. अफवाहें हैं कि कॉलेज की प्रयोगशालाओं में उन लाशों के भूत भटकते हैं, जिनका इस्तेमाल शरीर रचना साइंस के प्रयोगों के लिए किया जाता था. छात्रों और स्टाफ ने रात में लैब्स से आती हुई आवाजे और अस्पष्ट आकृतियां देखने की बात कही थी.

 जहाँ मालिक कभी रहा ही नहीं लगभग 40 साल पहले लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से बने इस मकान को इसीलिए डेढ़ लाख घर कहा जाता है। किंवदंती है कि लक्ष्मण नाम के मालिक ने इसे बनवाया तो था लेकिन खुद कभी रहा नहीं। इसके बाद से ही इस विशाल कोठी में अलौकिक हलचलों की इतनी चर्चा हुई कि अंततः हैदराबाद नगर निगम ने इसे ध्वस्त करने का फैसला कर लिया। यह घर अपनी डरावनी सुनसानी और अनकही दास्तानों के लिए मशहूर रहा।

डेढ़ लाख घर: जहां मालिक कभी रहा ही नहीं<br />लगभग 40 साल पहले लगभग डेढ़ लाख रुपये की लागत से बने इस मकान को इसीलिए डेढ़ लाख घर कहा जाता है. किंवदंती है कि लक्ष्मण नाम के मालिक ने इसे बनवाया तो था लेकिन खुद कभी रहा नहीं. इसके बाद से ही इस विशाल कोठी में अलौकिक हलचलों की इतनी चर्चा हुई कि अंततः हैदराबाद नगर निगम ने इसे ध्वस्त करने का फैसला कर लिया. यह घर अपनी डरावनी सुनसानी और अनकही दास्तानों के लिए मशहूर रहा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 07, 2025, 18:28 IST

homeajab-gajab

निजामों के शहर के अंधेरे राज, वो 5 डरावनी जगहें जहां आज भी भटकते हैं भूत

Read Full Article at Source