केरल में पहली बार होने जा रहा Kumbh, जूना अखाड़े ने कर दिया ऐलान! ये है तारीख

4 hours ago

Last Updated:November 07, 2025, 18:33 IST

Kumbh In Kerala: केरल में पहली बार उत्तर भारत की तरह कुंभ मेले जैसा आयोजन होगा. जूना अखाड़ा 18 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक मलप्पुरम के भरतपुझा नदी किनारे तिरुनवाया नव मुकुंद मंदिर के सामने इसे आयोजित करेगा. यह आयोजन केरल की प्राचीन ‘महा मखम’ परंपरा को फिर से जीवित करेगा.

केरल में पहली बार होने जा रहा Kumbh, जूना अखाड़े ने कर दिया ऐलान! ये है तारीखकेरल में हो सकता है कुंभ.

केरल अब उत्तर भारत की तरह अपना पहलाकुंभ मेलाआयोजित करने जा रहा है. यह आयोजन 18 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक चलेगा. जगह तय हो चुकी है, मलप्पुरम जिले में भरतपुझा नदी के किनारे, तिरुनवाया नव मुकुंद मंदिर के सामने.

जूना अखाड़ा करेगा आयोजन
इस महाउत्सव की जिम्मेदारी जूना अखाड़े ने संभाली है. जूना अखाड़ा वही है जो उत्तर भारत के कुंभ मेलों का भी बड़ा आयोजक रहता है. अखाड़े ने बताया कि 23 नवंबर को एक स्वागत समिति बनाई जाएगी, जो पूरे आयोजन की तैयारी और समन्वय देखेगी.

केरल की परंपरा को मिलेगी नई पहचान
जूना अखाड़े के प्रमुख ने कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि केरल की अपनी पुरानी परंपरा को फिर से पहचान दिलाने की कोशिश है. उन्होंने बताया कि पहले तिरुनवाया में “महा मखम” नाम का एक बड़ा उत्सव हुआ करता था, जो उत्तर भारत के कुंभ मेले जितना ही लोकप्रिय था.

लोगों में उत्सुकता बढ़ी
अब जब उस परंपरा को फिर से जिंदा करने की तैयारी हो रही है, तो लोगों में काफी उत्साह है. माना जा रहा है कि यह आयोजन लाखों श्रद्धालुओं और साधुओं को आकर्षित करेगा. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है.

सांस्कृतिक और धार्मिक रंग में रंगेगा केरल
अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार हुआ, तो यह आयोजन केरल के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ देगा. यह पहली बार होगा जब दक्षिण भारत में इस स्तर का कुंभ जैसा मेला देखने को मिलेगा, जो स्थानीय परंपराओं को नई पहचान देगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 07, 2025, 18:24 IST

homenation

केरल में पहली बार होने जा रहा Kumbh, जूना अखाड़े ने कर दिया ऐलान! ये है तारीख

Read Full Article at Source