सरकाघाट में बस हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच, PMO ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

22 hours ago

Last Updated:July 25, 2025, 08:41 IST

Himachal HRTC Bus Accident: मंडी जिले के सरकाघाट में एचआरटीसी बस हादसे में 8 लोगों की मौत, 21 घायल. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख की मदद क...और पढ़ें

सरकाघाट में बस हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच, PMO ने किया आर्थिक मदद का ऐलानहिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में एचआरटीसी बस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है.

हाइलाइट्स

सरकाघाट बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच होगीहादसे में 8 लोगों की मौत, 21 घायलPMNRF से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये सहायता

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट में एचआरटीसी बस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोग घायल हैं. इनका इलाज, सरकाघाट सिविल अस्पताल, हमीरपुर, एम्स बिलासपुर और मंडी के नेरचौक में चल रहा है. हादसे के बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री एम्स, नेरचौक और सरकाघाट अस्पताल में घायलों का हाल जाना. वहीं, घटनास्थल पर भी मंत्री पहुंचे. अब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मसेरन के तारंगला में हुए इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

डिप्टी सीएम ने सरकाघाट में मीडिया से बातचीत में बताया कि घायलों ने उन्हें जानकारी दी है कि हादसे वाली जगह पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को सड़क से थोड़ा बाहर निकाला और बस हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लोगों की तरफ से बातें बताई गई हैं, लेकिन हादसे की असली वजह क्या रही होगी इसका पता जांच से ही चल पाएगा और इसके लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने निगम की खटारा बसों को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कहा कि एक बस की आयु औसतन 15 वर्ष होती है और हर बस की समय-समय पर तकनीकी जांच भी होती रहती है. निगम के बेड़े में नई बसों को भी शामिल किया जा रहा है. अभी हाल ही में 250 नए बसें शामिल की गई हैं और अब 300 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने जा रही हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब हादसा होता है तो उस वक्त यह जानना जरूरी होता है कि हादसे का कारण क्या रहा. प्रारंभिक तौर पर यदि किसी को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है तो इसमें तकनीकी खराबी को दोष नहीं दिया जा सकता. लेकिन यह सभी बातें जांच का विषय हैं और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा किन कारणों से हुआ है. इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री घटनास्थल पर भी गए और वहां सारे हालातों का अधिकारियों सहित जायजा भी लिया. बाद उन्होंने नेरचौक मेडिकल कालेज में जाकर भी घायलों का हालचाल जाना. डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज होने के बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी. इसके बाद ही हादसे के कारणों की सही जानकारी सामने आएगी.

Saddened by the loss of lives due to an accident in Mandi, Himachal Pradesh. Condolences to those who have lost their loved ones in the mishap. May the injured recover soon.

An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured…

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह पौने दस बजे के आसपास यह हादसा पेश आया था, जब सरकाघाट-जमनी-दुर्गापुर रूट पर यह बस जा रही थी. इस दौरान मसेरन के पास तारांगला में यह हादसे का शिकार हुई है. हादसे को लेकर कई चर्चाएं हैं. फ्रंट सीट पर बैठी महिला ने बताया कि  एकदम से ड्राइवर डर गया और उसे लगा कि सामने से कुछ आया है और उसने थोड़ा बस बाहर की तरफ काटी तो जमीन धंस गई और फिर नीचे जा गिरी.

हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.

पीएमओ ने दिया मदद का ऐलान

एचआरटीसी बस हादसे पर प्रधानमंत्री दफ्तर ने भी दुख जताया और एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से पीएम नरेंद्र मोदी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source