Last Updated:July 26, 2025, 06:42 IST
Next Vice President News: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नए उपराष्ट्रपति को लेकर सस्पेंस है. चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू की है. पीएम मोदी मालदीव दौरे से लौटने पर एनडीए की बैठक में फाइनल नाम तय करेंगे.

हाइलाइट्स
एनडीए उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करेगा.चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू की.जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पद खाली है.Jagdeep Dhankhar News: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अगले उपराष्ट्रपति को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कौन होगा नया उपराष्ट्रपति, सबको उस नाम का इंतजार है. चुनाव आयोग ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा भी अंदरखाने नाम पर मंथन कर रही है. पीएम मोदी जब मालदीव दौरे से आ जाएंगे, तो फाइनल नाम पर चर्चा होगी और उस पर मुहर लग सकती है. इसके लिए एनडीए की एक बैठक होगी, जिसका नेतृत्व पीएम मोदी करेंगे. माना जा रहा है विपक्ष भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारेगा.
फिलहाल, निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए एक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल में एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है. वर्तमान कुल 782 सांसदों में से एनडीए के पास लगभग 425 का संख्या बल है. उपराष्ट्रपति पद से सोमवार की रात को जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. इसके कारण ही यह पद खाली है. जगदीप धनखड़ ने सेहत का हवाला देकर अपना इस्तीफा दिया. मगर अब चीजें स्पष्ट होने लगी हैं. कहा जा रहा है कि सरकार से तनातनी की वजह से जगदीप धनखड़ को पद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.
कौन होगा नया उपराष्ट्रपति?
सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति कौन होगा, यह नाम अभी तय नहीं है, मगर कहां से होगा यह तय हो चुका है. जी हां, भाजपा का ही कोई सदस्य उपराष्ट्रपति होगा. भाजपा ने इस बारे में अभी विचार-विमर्श शुरू नहीं किया है. हालांकि, पार्टी और उसके सहयोगियों के भीतर यह सहमति बनती दिख रही कि भाजपा नेतृत्व प्रयोग पर अत्यधिक ध्यान देने के बजाय संगठनात्मक जुड़ाव और वैचारिक शुचिता को प्राथमिकता देगा. भाजपा का ही कैंडिडेट होगा, इस पर एनडीए की सहमति है.
कौन सी गलती नहीं दोहराएगी भाजपा?
सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति चुनने में भाजपा जगदीप धनखड़ वाली गलती नहीं दोहराएगी. उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ की बेबाकी और अपरंपरागत शैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को रास नहीं आई. यही वजह है कि 21 जुलाई को जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए विपक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव को स्वीकार करने के उनके (धनखड़ के) फैसले से सरकार में नाराजगी देखने को मिली. इसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
कैसा कैंडिडेट चुनेगी भाजपा?
भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कई नेताओं का मानना है कि इस बार एनडीए में उन प्रवृत्तियों का पालन करने की संभावना नहीं दिखती, जिनके कारण उसने जगदीप धनखड़ को चुना. अब जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी की तलाश में वह अधिक पारंपरिक रुख अपनाएगा. हालांकि, यह माना जा रहा है कि भाजपा अपने ही किसी नेता को चुनेगी, लेकिन जद(यू) सांसद हरिवंश आदि पर भी चर्चा हो रही है, क्योंकि राज्यसभा के उपसभापति के रूप में पांच साल से अधिक के कार्यकाल में उन्होंने सरकार के साथ विश्वास कायम किया है.
विधानसभा चुनावों पर भी नजर
भाजपा के एक नेता ने कहा, ‘जब पार्टी के भीतर भी बातचीत शुरू नहीं हुई है, तो संभावितों के बारे में अटकलें लगाना बेमानी है. हालांकि, राजनीतिक विवेक बताता है कि जगदीप धनखड़ द्वारा उठाया गया कदम भविष्य के किसी भी फैसले पर भारी पड़ेगा.’ बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल असम के अलावा पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे प्रमुख राज्यों में भी चुनाव होने हैं, इसलिए यह चुनावी गणित भी एक कारक हो सकता है.
चुनाव आयोग की क्या तैयारी?
निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि कानून एवं न्याय मंत्रालय से परामर्श करके और राज्यसभा के उपसभापति की सहमति के बाद उसने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पी सी मोदी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है. निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान संयुक्त सचिव, राज्यसभा सचिवालय गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय निदेशक विजय कुमार को भी सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi