सरकारी कर्मचारी 4 दिन से लापता, खौफ में परिजन, CCTV कैमरों से आस

12 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 13:56 IST

Udhampur News: जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बड़ा मामला सामने आया है. एक सरकारी कर्मचारी 22 जुलाई 2025 से लापता है, पर पुलिस अभी भी खाली हाथ है.

सरकारी कर्मचारी 4 दिन से लापता, खौफ में परिजन, CCTV कैमरों से आसकृषि विभाग में काम करने वाले दीपक 22 जुलाई 2025 से लापता हैं.

उधमपुर. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की मजालता तहसील स्थित सैल गांव के एक सरकारी कर्मचारी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से क्षेत्र में चिंता और तनाव का माहौल है. कृषि विभाग में कार्यरत दीपक (उम्र लगभग 28 वर्ष) 22 जुलाई को अपने सरकारी काम से रामनगर के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ अता-पता नहीं है. इस मामले को लेकर परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं, जबकि पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है.

दीपक को अंतिम बार 22 जुलाई की दोपहर बत्तल क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया था. उस समय वह विभागीय कार्य से रामनगर जा रहा था. परिवार के अनुसार जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद मिला, तो उन्होंने तुरंत उसकी तलाश शुरू की. कुछ घंटों की खोजबीन के बाद दीपक की मोटरसाइकिल मनवाल क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली, जो चिंता का बड़ा कारण बन गई. मोटरसाइकिल का इस तरह से छोड़ दिया जाना कई सवाल खड़े करता है.

परिजनों का दावा

परिजनों ने बताया कि दीपक का ऐसा कोई स्वभाव नहीं था कि वह बिना बताए कहीं चला जाए. उन्होंने आशंका जताई है कि उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. रिश्तेदारों और दोस्तों ने आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर लगाए हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से दीपक की जानकारी साझा करने की अपील की है. इस घटना से गांव में भी दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस दीपक का कोई सुराग नहीं लगा सकी है. इस संबंध में स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.

सीसीटीव फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से कुछ संदिग्ध सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में प्रगति की उम्मीद है. वहीं, दीपक के परिवार ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाए और लापता युवक की खोज के लिए विशेष टीम गठित की जाए. परिजन यह भी चाहते हैं कि मामले की जांच में तेजी लाई जाए और यदि किसी प्रकार का अपराध हुआ है तो दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इस घटना ने न केवल दीपक के परिवार को बल्कि पूरे सैल गांव और आसपास के लोगों को सदमे में डाल दिया है. अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई और प्रशासनिक प्रयासों पर टिकी हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Udhampur,Jammu and Kashmir

homenation

सरकारी कर्मचारी 4 दिन से लापता, खौफ में परिजन, CCTV कैमरों से आस

Read Full Article at Source