Last Updated:July 26, 2025, 16:39 IST
Govindachamy Jail Break: कुख्यात अपराधी गोविंदाचामी ने हफ्तों की प्लानिंग के बाद कन्नूर सेंट्रल जेल से सलाखें काटकर फरार होने की कोशिश की थी. उसके साथ एक और कैदी फरार होने वाला था.

हाइलाइट्स
गोविंदाचामी ने सलाखें काटकर आधी रात जेल से भागा था.गोविंदाचामी के साथ उसका साथी भी जेल से फरार होने वाला था.साथी कैदी ने बताया, दोनों ने हफ्तों तक प्लानिंग की थी.केरल की कन्नूर सेंट्रल जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी गोविंदाचामी ने आधी रात को चुपचाप अपनी कोठरी की काटीं और फरार हो गया. यह घटना बुधवार तड़के करीब 1 बजकर 15 मिनट की है, जब जेल में सन्नाटा था और ज़्यादातर कैदी सो रहे थे. हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया.
इस भागने की योजना कोई एक-दो दिन में नहीं बनी थी. पुलिस को गोविंदाचामी के एक साथी कैदी ने बताया कि यह पूरा प्लान हफ्तों से तैयार किया जा रहा था. तमिलनाडु का रहने वाला यह कैदी खुद भी इस प्लान का हिस्सा था और दोनों ने मिलकर जेल से बाहर निकलने का रास्ता खोज निकाला था. वे दोनों दिन-रात एक साथ इस योजना पर काम कर रहे थे. एक-दूसरे के साथ बैठकर सोचते थे कि किस समय और किस रास्ते से निकलना है.
साथी कैदी भी भागना चाहता था, लेकिन नाकाम रहा
पुलिस को दिए बयान में उस साथी कैदी ने बताया कि वह भी गोविंदाचामी के साथ जेल से भागना चाहता था. लेकिन जब असली वक्त आया तो वह जेल की बाउंड्री के तारों के रास्ते बाहर नहीं निकल सका. उसके हाथ-पैर फंस गए और वह अंदर ही रह गया, जबकि गोविंदाचामी मौका देखकर बाहर निकल गया. उसने माना कि अगर वह भी निकल पाता तो दोनों फरार हो जाते.
खाने-पीने की आदतों में भी किया बदलाव
दोनों कैदियों ने अपने प्लान को अंजाम देने के लिए अपनी दिनचर्या भी बदल ली थी. जेल के बाकी कैदी जहां रोज़ का खाना खाते थे, वहीं गोविंदाचामी और उसका साथी सिर्फ़ चपाती खाते थे. उन्होंने चावल खाना बंद कर दिया था ताकि शरीर हल्का रहे और भागते वक्त आसानी हो.
जेल में हो रहे निर्माण कार्य का उठाया फायदा
जेल में इस समय कुछ हिस्सों में निर्माण काम चल रहा था. इसका फायदा उठाकर गोविंदाचामी ने जेल के अंदर ही एक हैक्सॉ ब्लेड मंगवाया. यह ब्लेड किसी तरीके से उसे मिल गया और फिर उसने धीरे-धीरे अपनी कोठरी की दो लोहे की मोटी सलाखें काट डालीं. सलाखें काटना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन उसने कई रातें इसी काम में लगाईं. आखिरकार, जब रास्ता साफ हो गया, तो वह आधी रात को कोठरी से बाहर निकल गया.
कौन है गोविंदाचामी?
गोविंदचामी तमिलनाडु का रहने वाला है और पहले भी आठ मामलों में सजा काट चुका है. लेकिन सबसे बड़ा मामला 2011 में हुआ, जब उसने सौम्या नाम की एक 23 साल की लड़की के साथ चलती ट्रेन में रेप किया और फिर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया. सौम्या को बुरी हालत में रेलवे ट्रैक के पास पाया गया और कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई. इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था.
अब भेजा जाएगा हाई सिक्योरिटी जेल में
गोविंदाचामी के फरार होने के बाद अब उसे कड़ी निगरानी में रखने का फैसला लिया गया है. उसे केरल की वियूर जेल में शिफ्ट किया जाएगा, जो एक हाई सिक्योरिटी जेल मानी जाती है. गुरुवार शाम 4 बजे उसे अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे सीधे वियूर जेल भेज दिया जाएगा. जेल प्रशासन भी अब इस पूरे मामले की जांच कर रहा है कि आखिर कैसे एक बड़ा अपराधी सुरक्षा के बीच से निकल भागा और किसी को भनक तक नहीं लगी.