मुनीर, डार और शहबाज...ट्रंप दरबार में सबकी हाजिरी, पाक से US को प्रेम क्यों?

11 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 05:58 IST

US-Pkaistan News: अमेरिका ने पहलगाम अटैक में पाकिस्तान का हाथ होने के बावजूद उसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शाबाशी दी. अमेरिका का यह कदम चीन के खिलाफ रणनीति का हिस्सा हो सकता है.

मुनीर, डार और शहबाज...ट्रंप दरबार में सबकी हाजिरी, पाक से US को प्रेम क्यों?पाकिस्तान पर अमेरिका लगातार प्यार बरसा रहा है.

हाइलाइट्स

अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर शाबाशी दी.भारत ने पहलगाम अटैक में पाकिस्तान का हाथ दिखाया.अमेरिका ने लश्कर के मुखौटा द रेजिस्टेंस फोर्स को बैन किया.

US-Pkaistan News: अमेरिका सच जानकर भी अनजान बन रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर डेलिगेशन के तहत सच दिखाया. सबूत के साथ बताया कि पहलगाम अटैक में पाकिस्तान का हाथ है. पाकिस्तान ने ही अपने आतंकी भेजकर टूरिस्टों की हत्या करवाई. अमेरिका ने कुछ हद तक भारत की बात मानी भी. उसने लश्कर के मुखौटा द रेजिस्टेंस फोर्स को बैन किया. मगर अमेरिका ने एक चालाकी दिखाई. उसने पाकिस्तान का कहीं जिक्र तक नहीं किया. अब अमेरिका उससे एक कदम और आगे बढ़ा है. अब तो उसने आतंकवाद पर पाकिस्तान की पीठ थपथपाई है. मतलब अमेरिका का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान बढ़िया काम कर रहा है. अगर हकीकत देखा जाए तो यह किसी मजाक से कम नहीं. अब सवाल है कि आखिर अमेरिका के मन में पाकिस्तान को लेकर चल क्या रहा है.

जी हां, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की. इशाक डार अभी वाशिंगटन में हैं. आसिम मुनीर के बाद इशाक डार अमेरिका और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने गए हैं. इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने इशाक डार को ‘आतंकवाद का मुकाबला करने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में पाकिस्तान की साझेदारी’ के लिए धन्यवाद दिया. अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और खनिज क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा की है.

आतंकवाद का जनक है पाक

यह दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का जनक है. उसकी धरती से बड़े-बड़े आतंकी निकले हैं. लादेन भी अमेरिका को वहीं मिला था. अब भी हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी पाकिस्तान की धरती पर ही पल रहे हैं. इसके बावजूद अमेरिका कथित आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान को शाबाशी दे रहा है. यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है, जह 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था और 26 टूरिस्टों की जान ले ली थी.

डार से पहले आसिम लगा चुके हैं हाजिरी

इशाक डार से पहले आसिम मुनीर भी अमेरिका में हाजिरी लगा चुके हैं. अमेरिका ने तो मुनीर के लिए हलाल खाने की व्यवस्था की थी. अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी बहुत जल्द अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के टॉप तीन शख्सियतों का अमेरिका दौरा कुछ और ही इशारा कर रहा है. अब सवाल है कि आखिर अमेरिका पाकिस्तानी नेताओं को इतना भाव क्यों दे रहा है? क्या ट्रंप के दिमाग में कुछ चल रहा है? यहां यह जानना दिलचस्प होगा कि अमेरिका ने कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने का श्रेय लिया है. हालांकि, भारत ने बार-बार इसे नकारा है. मगर पाकिस्तान ट्रंप की बात चुपचाप मानता रहा है कि हां अमेरिका ने ही उसे बचाया है.

अमेरिका का पाक प्रेम क्यों?

दरअसल, पाकिस्तान पर प्यार बरसाने के पीछे अमेरिका का चीन प्लान हो सकता है. यह दुनिया जानती है कि पाकिस्तान और चीन दोनों सदाबहार दोस्त हैं. या यूं कहिए कि चीन का चेला है पाकिस्तान. चीन जो कहता है पाकिस्तान चुपचाप करता है. कारण कि चीन ही उसको दाना-पानी देता है. चीन हथियार से लेकर हर तरह की मदद करता है. क्योंकि अमेरिका भी अब चीन को अपना दुश्मन मानता है. ऐसे में वह चीन को अकेले करने के लिए पाकिस्तान पर डोरे डाल रहा है. अमेरिका पाकिस्तान को अपने पक्ष में करना चाहता है. वह इस क्षेत्र में चीन के दबदबे को खत्म करने के लिए ही पाकिस्तान को इतना भाव दे रहा है. उसे यह बात भी पता है कि भारत कभी किसी के दबाव में नहीं आता. इसलिए अमेरिका पाकिस्तान को अपना चेला बना रहा है.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homeworld

मुनीर, डार और शहबाज...ट्रंप दरबार में सबकी हाजिरी, पाक से US को प्रेम क्यों?

Read Full Article at Source