बंगाल की खाड़ी से आ रही आफत, बिहार-UP के लिए गुड न्यूज, जानें दिल्ली काल हाल

11 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 06:03 IST

Weather News Today: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर उत्तर-पश्चिम हिस्से में बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने झारखंड, ओडिशा, बिहार और बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी ...और पढ़ें

बंगाल की खाड़ी से आ रही आफत, बिहार-UP के लिए गुड न्यूज, जानें दिल्ली काल हालजानें देश में आज कैसा रेहगा मौसम?

हाइलाइट्स

बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से भारी बारिश का अलर्ट जारी.दिल्ली-NCR में उमस, अगले 12-24 घंटों में बारिश की संभावना.महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट.

आज का मौसम: मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान इंटेंश मानसून जारी रहने की संभावना जताया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर तेज रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में जिन क्षेत्रों में भारी बारिश हुई उनका नाम इस प्रकार है- कोंकण, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के विशाल गंगा के मैदान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और असम. इन राज्यों में 70 से 200 मिलीमीटर तक बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से यानी कि बंगाल, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में मौसम पूरी तरह से खामोश है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. दिन भर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में धूप-छांव का खेल चल रहा है. मगर अभी तक बारिश दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. भारी उमस से लोगों का हालत खराब है. लोगों को 30 से 40 डिग्री तापमान के गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि अगले 12 से 24 घंटों में मौसम का रूप बदलने वाला है. 26 की रात या फिर 27 जुलाई की सुबह से बारिश शुरू होगी जिसे 31 जुलाई तक चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और पंजाब-हरियाणा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में बारिश प्रभावित होगा.

बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर (Low Pressure) की वजह से ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाटों, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना ये लो प्रेशर/ अवदाब काफी तेजी झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बढ़ रहा है. इसकी वजह से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब हरियाणा में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले एक से दो दिनों के बीच उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके लिए फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी हिस्से में बारिश से हाल बेहाल

मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र और 26 जुलाई को पुणे, सतारा और नासिक के पहाड़ी इलाकों में भारी या बहुत भारी बारिश की संभावना जताया है. भारी बारिश और अन्य खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने पालघर जिले के लिए रेड अलर्ट और कोंकण के मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पुणे जिले के घाट (पहाड़ी) इलाकों के लिए रेड अलर्ट और नासिकसतारा जिलों के घाट इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहां कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहां कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

बंगाल की खाड़ी से आ रही आफत, बिहार-UP के लिए गुड न्यूज, जानें दिल्ली काल हाल

Read Full Article at Source